देहरादूनः पदोन्नत कर्मियों की सीधी भर्ती से आए कर्मियों के समान वेतन दिए जाने की मांग पूरी होने जा रही है. इसके लिए वित्त विभाग से हरी झंडी मिल चुकी है. जिसके बाद जल्द इसका लाभ पदोन्नत कर्मियों को भी मिलने लगेगा.
सीधी भर्ती से आए कर्मियों की भांति वेतनमान नहीं मिलने से खफा पदोन्नत कर्मी अब राहत की सांस ले रहे हैं. दरअसल, लंबे समय से समान वेतन की लटकी मांग को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के पदोन्नत कर्मियों को पहले से ही समान वेतन दिया जा रहा था, लेकिन अब बाकी विभाग के कर्मी भी सीधी भर्ती कर्मियों के समान वेतन ले सकेंगे.
ये भी पढे़ंः खुशखबरीः हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिले 8 नए डॉक्टर, काफी हद तक दूर हुई कमी
बता दें कि, छठे वेतनमान के लागू होने के बाद सीधी भर्ती से आए कर्मियों और पदोन्नत कर्मियों के वेतन में विसंगति हो गई थी. जिसे लेकर पदोन्नत कर्मी सरकार से विसंगति दूर करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के पदोन्नत कर्मियों को तो समान वेतन का लाभ दिया, लेकिन बाकी विभाग के कर्मी इससे अछूते रह गए.
जिसे लेकर अब वित्त विभाग ने आकलन करने के बाद समान वेतन दिए जाने की सहमति दी है. बताया जा रहा है कि इसका लाभ सैकड़ों पदोन्नत कर्मियों को होगा और इससे उत्तराखंड सरकार पर करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा का बोझ बढ़ेगा.