विकासनगर: जिला पूर्ति विभाग ने शनिवार को विकासनगर ब्लॉक के सभागार में डिजिटल राशन कार्ड वितरण कैंप का आयोजन किया. कैंप का शुभारंभ विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना चौहान ने कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरण कर किया.
पढ़ें- पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
इस दौरान विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विधायक चौहान ने कहा कि इस योजना के जरिए सभी वर्ग के राशन उपभोक्ताओं को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं. जिससे आने वाले समय में प्रत्येक उपभोक्ता को उसका लाभ मिलेगा. साथ ही वह देश के किसी भी कोने की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से अपना राशन ले सकता है. इस डिजिटल राशन कार्ड से अन्य सरकारी योजनाओं में भी देश की जनता को लाभ मिलेगा.