देहरादून: डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने हरिद्वार पुलिस कार्यालय से गढ़वाल के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की. इस दौरान उन्होंने जनपदों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए. मीटिंग में नीरू गर्ग ने महिला संबंधी अपराधों पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ वर्कआउट करने के निर्देश दिए. साथ ही जनपदों में स्थापित सरकारी एवं निजी सीसीटीवी की डिजिटल मैपिंग करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी जगह पर अपराध घटित होने पर सीसीटीवी की मदद ली जा सके.
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने मीडिया कर्मियों को बताया कि आज गढ़वाल क्षेत्र के सभी एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपराध पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जनपदों में होने वाली समस्याओं को निस्तारण के लिए निर्देश दिए.
डीआईजी गढ़वाल की मीटिंग की खास बातेंः
- कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले जनपद हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के एसएसपी से आगामी कुंभ मेला 2021 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए कार्य योजना पर चर्चा हुई. किसी प्रकार की अतिरिक्त आवश्यकता के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश.
- सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने जनपद पुलिस बल की गम्भीरतापूर्वक समीक्षा कर लेने के निर्देश. किसी रैंक में कार्मिकों की कमी होने पर तत्काल समीक्षा करने और उपलब्ध कराने के निर्देश.
- सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने जिला पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाए रखने के लिए प्रयासरत रहने के निर्देश. साथ ही आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण करने के निर्देश.
- टिहरी जिले के देवप्रयाग स्थित संगम व्यू प्वांइट और पौड़ी जिले के धारी देवी मन्दिर के पास हाईवे पर जाम की समस्या दूर करने के निर्देश. इन दोनों स्थानों पर ट्रैफिक ड्यूटी लगाने के निर्देश.
पढ़ेंः रुड़कीः चीनी मिल में किसानों ने की हवा में फायरिंग, मची अफरा-तफरी
सेलाकुई और प्रेमनगर थाने पहुंचे दून कप्तान
देहरादून के नए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत सादी वर्दी में रात के वक्त लगातार थानों में दबिश दे रहे हैं. बीती रात भी एसएसपी ने सेलाकुई और प्रेमनगर थाने का दौरा किया. अचानक थाने में एसएसपी को देखकर पहले तो पुलिसकर्मी सकपका गए. थानों में एसएसपी ने फाइलों की खामियां दूर करने के निर्देश दिए. साथ ही थानों में दर्ज मुकदमों के फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
सबसे पहले थाना प्रेम नगर पहुंचे एसएसपी ने अभिलेखों का अवलोकन किया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को अभिलेखों के सही प्रकार से रख-रखाव के निर्देश दिए. साथ ही लंबित विवेचनाओं के सम्बध में जानकारी ली और मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. इस दौरान एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने थाना परिसर में कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था व मेस इत्यादि की जानकारी ली.
इसके बाद एसएसपी ने सेलाकुई थाने का निरीक्षण किया. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के संबंध में जानकारी ली. और कई स्थानों पर जल्द सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए. एसएसपी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर थाने में मौजूद पुलिस अधिकारियों को तमाम एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए.