देहरादून: डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने चुनाव से पहले चार क्षेत्रधिकारियो को थानों की अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ अन्य कार्य क्षेत्र में भी जिम्मेदारी दी गई है. क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी डालनवाला और क्षेत्राधिकारी मसूरी और यातायात को कुछेक थानों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी के आदेश के मुताबिक, क्षेत्रधिकारी नगर सर्वेश पंवार को कोतवाली नगर, थाना बसंत विहार, पुलिस लाइन, भवन और सीएम हेल्प लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, क्षेत्रधिकारी सदर नरेंद्र पंत को थाना पटेलनगर, थाना क्लेमेंट टाउन, थाना डोईवाला, ऑपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा और एलआईयू की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन शुरू, चुनाव प्रभावित किए जाने की आशंका
इसके साथ ही क्षेत्रधिकारी डालनवाला जूही मनराल को थाना डालनवाला, थाना राजपुर, आर्थिक अपराध, सहायक नोडल कोविड और श्रमिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं, क्षेत्रधिकारी मसूरी और यातायात पल्लवी त्यागी को थाना मसूरी, थाना कैंट, वेब सेल, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, व्हिसिल ब्लोअर, महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा हेल्प लाइन 1090, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट और खनन की जिम्मेदारी दी गई है.
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आज चार क्षेत्रधिकारियो को थानों के अलावा अन्य कार्यालयों और शाखाओं की जिम्मेदारी दी गई है, जल्द ही सभी क्षेत्राधिकारी अपनी अतिरिक्त व्यवस्थाओं को देखेंगे.