देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीआईजी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के दौरान डीआईजी ने संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों के साथ थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे उपायों की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने अनलॉक-1 को दो चरणों में बांटा है.
पढ़ें- दिवंगत अभिनेता इरफान खान को पर्यावरण से था खास लगाव, परिवार के साथ पौधे लगाकर यहां संजोई थी खुशियां
बैठक में डीआईजी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जिन व्यवसायिक सेवाओं के संचालन को प्रतिबंधित किया था. उन्हें अनलाॅक-1 के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है. जल्द ही होटल, माॅल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियो के संचालन भी शुरू किया जायेगा. जिससे सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी. जिसके कारण वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा. इसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने की आवश्यकता है. ऐसे सभी स्थानों पर आम लोगों की आवाजाही को रोका नहीं जा सकता है. लेकिन संक्रमण के खतरे को कम करने के लिये व्यवस्था बनायी जा सकती है. प्रथम चरण में ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया जायेगा.
पढ़ें- रुड़की: पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार शातिरों को किया अरेस्ट
दूसरे चरण में संक्रमण के फैलने और रोकने के लिए काम करना है. उसके लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा. कार्य योजना के दौरान आम जनता को साथ लेकर लोगों के बीच एक सुरक्षात्मक माहौल तैयार किया जाएगा.
पढ़ें- थम नहीं रही सतपाल महाराज पर राजनीति, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की हमारा उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के भीतर दैनिक दिनचर्या के दौरान नियमों का पालन कराने का भाव पैदा करना है. जिससे किसी नियम का उल्लंघन करने पर उन्हें स्वयं गलती का एहसास हो. इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वयं भी नियमों का सख्ती से पालन करें.