देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा को लंबे अंतराल के बाद खोल दिया गया है. मंत्रियों ने कामकाज भी शुरू कर दिया है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय पहुंचकर शासकीय कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने लंबित विभागीय कार्यों को निपटाया. विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा भवन लॉकडाउन के चलते बीते 26 दिनों से बंद था. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विधानसभा फिर से खोल दी गयी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी मंत्री परिषद् को विधानसभा स्थित कार्यालय से शासकीय कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विधानसभा पहुंचकर शासकीय कामकाज शुरू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 26 दिन बाद खुली विधानसभा, मंत्रियों ने शुरू किया काम
मंत्री धन सिंह ने विभागीय अधिकारियों से प्रदेशभर में लॉकडाउन से हो रही समस्याओं की जानकारी भी ली. अपने विधानसभा क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने अपने निजी स्टाफ के साथ बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और आगामी सोमवार से विधिवत कार्य करने के निर्देश दिए.