ETV Bharat / state

कुंभ मेले पर लग सकता है कोरोना का 'ग्रहण'!, मंत्री धन सिंह रावत ने दिए ये संकेत - कोरोना वायरस

कुंभ के सवाल पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल मामला थोड़ा कठिन है. मंत्री ने कहा कि अभी स्कूल कॉलेज सब बंद हैं.

dehradun news
धन सिंह रावत
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:14 AM IST

Updated : May 28, 2020, 10:47 AM IST

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने के निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. जहां एक ओर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से चारधाम यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर 2021 में होने वाले कुंभ मेले की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार पर्यटन से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक करने जा रही है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

कुंभ मेले को लेकर जानकारी देते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत.

प्रदेश में हालात सामान्य नहीं होते हैं तो महाकुंभ-2021 पर भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का ग्रहण लग सकता है. हालांकि, महाकुंभ होने में अभी समय है और इसकी तैयारियां भी चल रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाकुंभ से पहले ही राज्य और देश की स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे इस महाकुंभ को भव्य बनाया जा सकेगा. 2021 में होने वाले महाकुंभ के सवाल पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल मामला थोड़ा कठिन है, क्योंकि अभी स्कूल कॉलेज सब बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला, रेड जोन से आने वाले होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा भी बंद है, क्योंकि चारधाम यात्रा में अन्य राज्यों से श्रद्धालु आएंगे. लेकिन, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रोजाना खुलने वाले सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. कोई भी धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. हालांकि, कुंभ के काम अभी चल रहे हैं, लेकिन इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा कि यात्रा कैसे चलाई जाए? क्योंकि, उत्तराखंड में पर्यटन पर लाखों परिवारों की आजीविका टिकी हुई है. ऐसे में राज्य हित में निर्णय लिया जाएगा.

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. केंद्र सरकार देश के सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने के निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. जहां एक ओर उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से चारधाम यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर 2021 में होने वाले कुंभ मेले की स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. ऐसे में जल्द ही राज्य सरकार पर्यटन से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक करने जा रही है, जिसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.

कुंभ मेले को लेकर जानकारी देते उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत.

प्रदेश में हालात सामान्य नहीं होते हैं तो महाकुंभ-2021 पर भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का ग्रहण लग सकता है. हालांकि, महाकुंभ होने में अभी समय है और इसकी तैयारियां भी चल रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि महाकुंभ से पहले ही राज्य और देश की स्थिति सामान्य हो जाएगी, जिससे इस महाकुंभ को भव्य बनाया जा सकेगा. 2021 में होने वाले महाकुंभ के सवाल पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल मामला थोड़ा कठिन है, क्योंकि अभी स्कूल कॉलेज सब बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में प्रवासियों को लेकर बड़ा फैसला, रेड जोन से आने वाले होंगे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा भी बंद है, क्योंकि चारधाम यात्रा में अन्य राज्यों से श्रद्धालु आएंगे. लेकिन, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रोजाना खुलने वाले सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. कोई भी धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. हालांकि, कुंभ के काम अभी चल रहे हैं, लेकिन इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा कि यात्रा कैसे चलाई जाए? क्योंकि, उत्तराखंड में पर्यटन पर लाखों परिवारों की आजीविका टिकी हुई है. ऐसे में राज्य हित में निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.