ETV Bharat / state

विश्वविद्यालयों को एक हफ्ते में वार्षिक प्लान तैयार करने के निर्देश, 14 अगस्त के बाद नहीं होंगे एडमिशन! - धन सिंह रावत शिक्षा विभाग की बैठक

उत्तराखंड में राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों को समय बंद करने के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. इस दिशा में शैक्षिक कार्यक्रमों के तहत प्रवेश प्रक्रिया से लेकर परीक्षाओं के परिणाम तक को भी समय से जारी करने के दिशा निर्देश जारी हुए हैं. मामले में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही आदेश के बावजूद शैक्षिक कैलेंडर को प्रभावी तरीके से लागू नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 9:46 PM IST

देहरादूनः उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक कार्यक्रमों को छात्रों के लिए सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सबसे पहला प्रयास विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर को जारी करना है. इसके लिए तमाम प्रयास किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम नहीं करवाए जा रहे हैं. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की. मंत्री रावत ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय एक हफ्ते के भीतर वार्षिक प्लान तैयार कर शासन को जानकारी दें. इसके अलावा खाली चल रहे पदों को भी प्रतिनियुक्ति या स्थानांतरण के माध्यम से जल्द से जल्द भरा जाए.

Dhan Singh Rawat Held Meeting
बैठक लेते कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दो टूक कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय शैक्षिक कैलेंडर लागू नहीं करवा पा रहे हैं, उससे सीधे तौर से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को परीक्षाओं के आयोजन एवं परिणामों को समय से घोषित करने के लिए केंद्रीय मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, दूसरी तरफ रिक्त पदों को भरने के लिए भी एक महीने के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त से चलेंगी क्लासेस, कुलपति ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

इतना ही नहीं किसी भी प्रकार की लेटलतीफी के लिए कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी तय की गई है. वहीं, उच्च शिक्षण संस्थानों में 14 अगस्त तक प्रवेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 14 अगस्त तक ही छात्र-छात्राओं से प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे और इसके लिए कोई भी समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री के फटकार के बाद अधिकारी नियमों को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं.

Dhan Singh Rawat Held Meeting
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत अधिकारियों को लगाई फटकार

देहरादूनः उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से शैक्षणिक कार्यक्रमों को छात्रों के लिए सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सबसे पहला प्रयास विश्वविद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर को जारी करना है. इसके लिए तमाम प्रयास किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम नहीं करवाए जा रहे हैं. इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की. मंत्री रावत ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय एक हफ्ते के भीतर वार्षिक प्लान तैयार कर शासन को जानकारी दें. इसके अलावा खाली चल रहे पदों को भी प्रतिनियुक्ति या स्थानांतरण के माध्यम से जल्द से जल्द भरा जाए.

Dhan Singh Rawat Held Meeting
बैठक लेते कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दो टूक कहा कि जिस तरह विश्वविद्यालय शैक्षिक कैलेंडर लागू नहीं करवा पा रहे हैं, उससे सीधे तौर से छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को परीक्षाओं के आयोजन एवं परिणामों को समय से घोषित करने के लिए केंद्रीय मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, दूसरी तरफ रिक्त पदों को भरने के लिए भी एक महीने के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त से चलेंगी क्लासेस, कुलपति ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

इतना ही नहीं किसी भी प्रकार की लेटलतीफी के लिए कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी तय की गई है. वहीं, उच्च शिक्षण संस्थानों में 14 अगस्त तक प्रवेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि 14 अगस्त तक ही छात्र-छात्राओं से प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे और इसके लिए कोई भी समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी. उच्च शिक्षा मंत्री के फटकार के बाद अधिकारी नियमों को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं.

Dhan Singh Rawat Held Meeting
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत अधिकारियों को लगाई फटकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.