ETV Bharat / state

धामी सरकार के इस आदेश से बढ़ी हरक रावत की मुश्किलें, साइकिल वितरण मामले की कमिश्नर करेंगे जांच - हरक रावत साइकिल घोटाला

Cycle Scam Uttarakhand उत्तराखंड के कर्मकार कल्याण बोर्ड में साइकिल वितरण प्रकरण की एक बार फिर धामी सरकार जांच कराने जा रही है. इस मामले में तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत खासे चर्चाओं में रहे. अब राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में पड़े साइकिल वितरण प्रकरण पर फिर से जांच कराने के निर्देश दिए हैं. जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया है. इसके साथ ही हरक रावत की मुश्किलें बढ़ गई है. Harak Singh Rawat

Cycle Scam Uttarakhand
हरक सिंह रावत की मुश्किलें
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2023, 9:58 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण पहले ही कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ा रहा है. धामी सरकार पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण ने हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में न जाने का निर्णय लिया है. जिसे हरक सिंह की घेराबंदी करने के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अब धामी सरकार ने साइकिल वितरण मामले में एक आदेश जारी कर हरक सिंह रावत की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

Cycle Scam Uttarakhand
साइकिल वितरण में धांंधली

सीएम धामी ने दिए फाइल खोलने के आदेशः दरअसल, उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में साइकिल वितरण के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसमें तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इस मामले में जिलाधिकारी को इसकी जांच दी गई थी, लेकिन जिलाधिकारी इस पर अपनी जांच पूरी नहीं कर पाए. लिहाजा, यह पूरा मामला ठंडे बस्ती में चला गया, लेकिन अब हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में है और सरकार ने इस मामले में फिर से फाइल खोलने का आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ेंः जन संघर्ष मोर्चा ने फिर उठाया कर्मकार कल्याण बोर्ड में साइकिल घोटाले का मुद्दा, CBI जांच की मांग

कमिश्नर करेंगे साइकिल वितरण की जांचः जानकारी के मुताबिक, कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत साइकिल वितरण प्रकरण को लेकर अब सरकार ने कमिश्नर से जांच करने का फैसला ले लिया है. इस मामले में गढ़वाल क्षेत्र में बांटी गई साइकिल की जांच गढ़वाल कमिश्नर करेंगे. जबकि, कुमाऊं क्षेत्र में वितरित की गई साइकिल की जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी है. हालांकि, ईटीवी भारत में जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से बात की तो उन्होंने इस तरह का कोई लिखित आदेश आने से इनकार किया, लेकिन शासन स्तर पर सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस जांच को कराए जाने की पुष्टि की है.

Uttarakhand Construction Workers Welfare Board
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
ये भी पढ़ेंः फर्जी लाभार्थियों को साइकिल छोड़ चलना होगा पैदल, बोर्ड ने दिया एक और मौका

राजनीतिल लाभ लेने के इरादे से साइकिल बांटने का आरोपः त्रिवेंद्र सरकार में जब हरक सिंह रावत श्रम मंत्री थे, तब आरोप है कि उस दौरान बड़े पैमाने पर साइकिलों की खरीदारी की गई. इन्हें विभाग की ओर से बांटे जाने के बजाय विभिन्न नेताओं ने राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से बांटे गए. इसमें देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत कुछ और जिले भी थे, जहां साइकिल बांटी गई थी. उधर, दूसरी तरफ बताया गया कि लाभार्थियों को साइकिल बांटे जाने के बजाय राजनीतिक हितों को साधने के लिए कार्यकर्ताओं को भी साइकिल दे दी गई.
ये भी पढ़ेंः साइकिल घोटाले में AAP ने पार्टी पदाधिकारियों के शामिल होने के किया इनकार

साइकलों के खराब होने के भी आरोपः खास बात तो ये है कि बड़ी संख्या में साइकिलों को डंप किए जाने का भी आरोप लगाया गया. जो कि खड़े-खड़े खराब हो गई. लिहाजा, इस पूरे प्रकरण में तब भी जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी, लेकिन जिलाधिकारी इस जांच को पूरा नहीं कर पाए थे. अब मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सही से जांच हुई तो हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है.

देहरादूनः उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण पहले ही कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ा रहा है. धामी सरकार पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण ने हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में न जाने का निर्णय लिया है. जिसे हरक सिंह की घेराबंदी करने के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, अब धामी सरकार ने साइकिल वितरण मामले में एक आदेश जारी कर हरक सिंह रावत की मुश्किलों को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.

Cycle Scam Uttarakhand
साइकिल वितरण में धांंधली

सीएम धामी ने दिए फाइल खोलने के आदेशः दरअसल, उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में साइकिल वितरण के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसमें तत्कालीन श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इस मामले में जिलाधिकारी को इसकी जांच दी गई थी, लेकिन जिलाधिकारी इस पर अपनी जांच पूरी नहीं कर पाए. लिहाजा, यह पूरा मामला ठंडे बस्ती में चला गया, लेकिन अब हरक सिंह रावत कांग्रेस पार्टी में है और सरकार ने इस मामले में फिर से फाइल खोलने का आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ेंः जन संघर्ष मोर्चा ने फिर उठाया कर्मकार कल्याण बोर्ड में साइकिल घोटाले का मुद्दा, CBI जांच की मांग

कमिश्नर करेंगे साइकिल वितरण की जांचः जानकारी के मुताबिक, कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत साइकिल वितरण प्रकरण को लेकर अब सरकार ने कमिश्नर से जांच करने का फैसला ले लिया है. इस मामले में गढ़वाल क्षेत्र में बांटी गई साइकिल की जांच गढ़वाल कमिश्नर करेंगे. जबकि, कुमाऊं क्षेत्र में वितरित की गई साइकिल की जांच कुमाऊं कमिश्नर को सौंपी है. हालांकि, ईटीवी भारत में जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से बात की तो उन्होंने इस तरह का कोई लिखित आदेश आने से इनकार किया, लेकिन शासन स्तर पर सचिव श्रम आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस जांच को कराए जाने की पुष्टि की है.

Uttarakhand Construction Workers Welfare Board
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
ये भी पढ़ेंः फर्जी लाभार्थियों को साइकिल छोड़ चलना होगा पैदल, बोर्ड ने दिया एक और मौका

राजनीतिल लाभ लेने के इरादे से साइकिल बांटने का आरोपः त्रिवेंद्र सरकार में जब हरक सिंह रावत श्रम मंत्री थे, तब आरोप है कि उस दौरान बड़े पैमाने पर साइकिलों की खरीदारी की गई. इन्हें विभाग की ओर से बांटे जाने के बजाय विभिन्न नेताओं ने राजनीतिक लाभ लेने के इरादे से बांटे गए. इसमें देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत कुछ और जिले भी थे, जहां साइकिल बांटी गई थी. उधर, दूसरी तरफ बताया गया कि लाभार्थियों को साइकिल बांटे जाने के बजाय राजनीतिक हितों को साधने के लिए कार्यकर्ताओं को भी साइकिल दे दी गई.
ये भी पढ़ेंः साइकिल घोटाले में AAP ने पार्टी पदाधिकारियों के शामिल होने के किया इनकार

साइकलों के खराब होने के भी आरोपः खास बात तो ये है कि बड़ी संख्या में साइकिलों को डंप किए जाने का भी आरोप लगाया गया. जो कि खड़े-खड़े खराब हो गई. लिहाजा, इस पूरे प्रकरण में तब भी जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी, लेकिन जिलाधिकारी इस जांच को पूरा नहीं कर पाए थे. अब मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सही से जांच हुई तो हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.