ETV Bharat / state

ऊर्जा निगम में कर्मचारियों पर लगा प्रतिबंध जारी, सरकार ने बढ़ाई एस्मा की समय सीमा - ऊर्जा निगम के कर्मचारियों पर लगाया एस्मा

Restrictions on employees in energy corporation उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में जहां पूर्व में निगम के कर्मचारियों पर एस्मा लगाया गया था तो वहीं अब एस्मा की समय सीमा पूरी होने के साथ ही इसे 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके तहत ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों पर हड़ताल को लेकर रोक लगाई गई है.

Uttarakhand Energy Corporation
उत्तराखंड ऊर्जा निगम
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 10:59 PM IST

ऊर्जा निगम में कर्मचारियों पर लगा प्रतिबंध जारी.

देहरादूनः प्रदेश में ऊर्जा निगम के कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे. कर्मचारियों ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ शासन के स्तर पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जा सकेगी. दरअसल ऊर्जा निगम में लगातार कर्मचारियों की हड़ताल को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 लागू की जाती रही है. इस बार पूर्व से लागू एस्मा की समय सीमा को बढ़ाया गया है.

खास बात यह है कि इसके लिए सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिया है. जिसे प्रदेश में उत्तराखंड जल विद्युत निगम, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन निगम तीनों में ही लागू कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार आगामी 6 महीने तक इन तीनों ही निगमों में हड़ताल पूरी तरह से निषिद्ध रहेगी. इस नियम के तहत यदि कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सर्दियों में छूटेंगे पसीने, उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का लगेगा 'करंट', जानिए नए रेट

हालांकि कर्मचारी इस तरह के आदेशों का पूर्व में भी विरोध करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शासन के स्तर पर हड़ताल पर रोक लगाई जाती रही है. दूसरा पहलू यह है कि कर्मचारी जब अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत होते हैं तो एस्मा के तहत कड़ा कदम उठाया जाता है. इसी को लेकर ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने बताया कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों को लेकर इस तरह का आदेश किया जाना गलत है और यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर समय से कार्रवाई कर दे तो फिर ऐसे आदेशों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.

ऊर्जा निगम में कर्मचारियों पर लगा प्रतिबंध जारी.

देहरादूनः प्रदेश में ऊर्जा निगम के कर्मचारी अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे. कर्मचारियों ने ऐसा किया तो उनके खिलाफ शासन के स्तर पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जा सकेगी. दरअसल ऊर्जा निगम में लगातार कर्मचारियों की हड़ताल को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 लागू की जाती रही है. इस बार पूर्व से लागू एस्मा की समय सीमा को बढ़ाया गया है.

खास बात यह है कि इसके लिए सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिया है. जिसे प्रदेश में उत्तराखंड जल विद्युत निगम, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड और पावर ट्रांसमिशन निगम तीनों में ही लागू कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार आगामी 6 महीने तक इन तीनों ही निगमों में हड़ताल पूरी तरह से निषिद्ध रहेगी. इस नियम के तहत यदि कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सर्दियों में छूटेंगे पसीने, उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का लगेगा 'करंट', जानिए नए रेट

हालांकि कर्मचारी इस तरह के आदेशों का पूर्व में भी विरोध करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी शासन के स्तर पर हड़ताल पर रोक लगाई जाती रही है. दूसरा पहलू यह है कि कर्मचारी जब अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत होते हैं तो एस्मा के तहत कड़ा कदम उठाया जाता है. इसी को लेकर ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने बताया कि सरकार की तरफ से कर्मचारियों को लेकर इस तरह का आदेश किया जाना गलत है और यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर समय से कार्रवाई कर दे तो फिर ऐसे आदेशों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी.

Last Updated : Dec 13, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.