ETV Bharat / state

भर्ती प्रक्रिया में मिलेगी एक साल की छूट, धामी सरकार कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव - Dhami government hindi Latest News Live Update

उत्तराखंड की धामी सरकार कोरोना की वजह से भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम एक साल की छूट देने का प्रस्ताव कैबिनेट में ला सकती है.

भर्ती प्रक्रिया में मिलेगी एक साल की छूट
भर्ती प्रक्रिया में मिलेगी एक साल की छूट
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 4:43 PM IST

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्य के 11वें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद धामी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने अधिकारियों से भर्ती प्रक्रिया तेजी और समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रियाओं में अधिकतम आयु में एक साल छूट प्रदान करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

पढ़ें: CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों को रोजगार देने पर अपनी प्राथमिकता दिखाई है. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जल्द से जल्द रोजगार के अवसर युवाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं जिन पदों पर अब तक भर्ती नहीं हो पाई है, उनको भी जल्द भरने की बात कही गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है. अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरी योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाएं. सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

बता दें कि, सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्ताव के साथ ही लगभग 20 हजार उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने के लिए सीएम की तरफ से एक समिति का गठन भी किया गया.

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्य के 11वें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद धामी एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम ने अधिकारियों से भर्ती प्रक्रिया तेजी और समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रियाओं में अधिकतम आयु में एक साल छूट प्रदान करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

पढ़ें: CM धामी की पहली कैबिनेट में बेरोजगारों के लिए खुला पिटारा, 22 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगारों को रोजगार देने पर अपनी प्राथमिकता दिखाई है. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जल्द से जल्द रोजगार के अवसर युवाओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं जिन पदों पर अब तक भर्ती नहीं हो पाई है, उनको भी जल्द भरने की बात कही गई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशवासियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है. अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरी योजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाएं रखी जाएं. सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

बता दें कि, सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की पहली बैठक में 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस प्रस्ताव के साथ ही लगभग 20 हजार उपनल कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने के लिए सीएम की तरफ से एक समिति का गठन भी किया गया.

Last Updated : Jul 5, 2021, 4:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.