ETV Bharat / state

3 मई को होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

3 मई को धामी सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी. सीएम धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में जेल नियमावली के साथ हैंप नीति पर भी फैसला लिया जा सकता है.

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:49 PM IST

Etv Bharat
3 मई को होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है. यह बैठक अब 3 मई को सुबह 11 बजे होगी. इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.

प्रदेश में कैबिनेट की बैठक के लिए 3 मई की तारीख तय की गई है. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव है. जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते इस बैठक में पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी मंत्रिमंडल की तरफ से चर्चा संभव है. उधर राज्य में हैंप नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है, लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

बता दें राज्य में हैम्प नीति लागू है, लेकिन, इसमें मेडिकल कैनेपीज के रूप में नीति को नए रूप में लाया जा रहा है. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसके लिए नीति लाई गई थी, लेकिन, उस दौरान इसे केवल उद्योग क्षेत्र के लिए ही लाया गया था. दूसरी तरफ जेल नियमावली भी बहुत समय से पेंडिंग है. अब माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसको लाया जा सकता है.

पढ़ें- बदरी-केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा, 188 लोगों को भेजा गया नोटिस

जानकारी के अनुसार जेल नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है. अब केवल इसे कैबिनेट की मंजूरी का ही इंतजार है. इस नियमावली में जेल में तैनात कर्मियों के ढांचे से लेकर कैदियों के लिए नियमों के शिथिलीकरण पर भी संशोधन किया गया है, लिहाजा, जल्द ही इसके कैबिनेट में आने के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है. यह बैठक अब 3 मई को सुबह 11 बजे होगी. इस कैबिनेट बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में चारधाम यात्रा को देखते हुए पर्यटन और तीर्थाटन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.

प्रदेश में कैबिनेट की बैठक के लिए 3 मई की तारीख तय की गई है. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे सचिवालय में आहूत की जाएगी. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव है. जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा शुरू होने के चलते इस बैठक में पर्यटन से जुड़े विषयों और तीर्थाटन से संबंधित मामलों पर चर्चा हो सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी मंत्रिमंडल की तरफ से चर्चा संभव है. उधर राज्य में हैंप नीति भी लंबे समय से बहुप्रतीक्षित है, लिहाजा, इस नीति को भी मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है.

पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

बता दें राज्य में हैम्प नीति लागू है, लेकिन, इसमें मेडिकल कैनेपीज के रूप में नीति को नए रूप में लाया जा रहा है. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में इसके लिए नीति लाई गई थी, लेकिन, उस दौरान इसे केवल उद्योग क्षेत्र के लिए ही लाया गया था. दूसरी तरफ जेल नियमावली भी बहुत समय से पेंडिंग है. अब माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट की बैठक में इसको लाया जा सकता है.

पढ़ें- बदरी-केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा, 188 लोगों को भेजा गया नोटिस

जानकारी के अनुसार जेल नियमावली बनकर तैयार हो चुकी है. अब केवल इसे कैबिनेट की मंजूरी का ही इंतजार है. इस नियमावली में जेल में तैनात कर्मियों के ढांचे से लेकर कैदियों के लिए नियमों के शिथिलीकरण पर भी संशोधन किया गया है, लिहाजा, जल्द ही इसके कैबिनेट में आने के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.