ETV Bharat / state

कल होगी CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर - uttarakhand cabinet

18 मई को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. साथ ही पिछली बैठक में पास किए गए प्रस्तावों पर अपडेट भी लिया जाएगा.

Dhami Cabinet
धामी कैबिनेट
author img

By

Published : May 17, 2023, 8:57 PM IST

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है. बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है. मई महीने में मंत्रिमंडल की ये दूसरी बैठक होने जा रही है. बैठक में आगामी 25 से 27 मई तक ऋषिकेश में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जा सकती है. जी-20 की बैठक के लिए तमाम विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं.

दरअसल, 18 मई को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. हालांकि, सीएम धामी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर पिछले कैबिनेट के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि अपने- अपने विभागो की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हुए उसे खाली कराएं. यही नहीं, सीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा था कि जिस विभाग के जमीन पर अतिक्रमण होगा, उसके अधिकारियों को ही अतिक्रमण के लिए जिम्मेदारी ठहराया जाएगा.

गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप का किया लोकार्पण, श्रद्धालुओं का देवभूमि में किया स्वागत

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है. बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है. मई महीने में मंत्रिमंडल की ये दूसरी बैठक होने जा रही है. बैठक में आगामी 25 से 27 मई तक ऋषिकेश में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जा सकती है. जी-20 की बैठक के लिए तमाम विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं.

दरअसल, 18 मई को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. हालांकि, सीएम धामी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर पिछले कैबिनेट के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि अपने- अपने विभागो की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हुए उसे खाली कराएं. यही नहीं, सीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा था कि जिस विभाग के जमीन पर अतिक्रमण होगा, उसके अधिकारियों को ही अतिक्रमण के लिए जिम्मेदारी ठहराया जाएगा.

गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव, उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव, स्वरोजगार के लिए एकल महिलाओं को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव, महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव, राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी- नमक देने का प्रस्ताव, राजकीय अस्तपालों और मेडिकल कॉलेजों में एकसमान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव के साथ ही बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ेंः CM धामी ने ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप का किया लोकार्पण, श्रद्धालुओं का देवभूमि में किया स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.