ETV Bharat / state

तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पुलिस जवान ने जीता 'सोना', DGP ने किया सम्मानित - santosh kumar ne jeeta gold medal

अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 में उत्तराखंड के पुलिस जवान संतोष कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है. संतोष कुमार को आज डीजीपी अशोक कुमार ने सम्मानित किया है.

Uttarakhand Police Jawan Santosh Kumar
Uttarakhand Police Jawan Santosh Kumar
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 5:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस जवान ने एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी (तीरंदाजी) की 10वीं चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एक जवान ने 50 मीटर कंपाउंड ग्राउंड में गोल्ड मेडल जीता है. उत्तराखंड पुलिस को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जवान संतोष कुमार को सोमवार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की सराहना की.

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है. डीजीपी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की ओर से उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा. ऐसे में खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

पढ़ें- 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

बता दें, 9 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक 39वीं बटालियन आइटीबीपी कैंपस ग्रेटर नोएडा में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पुलिस जवान संतोष कुमार ने 50 मीटर तीरंदाजी राउंड में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर में उत्तराखंड पुलिस का परचम लहराया है. इतना ही नहीं, संतोष कुमार ने तीरंदाजी एक अलग श्रेणी में कांस्य पदक जीतने का गौरव भी हासिल किया है.

देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस जवान ने एक बार फिर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी (तीरंदाजी) की 10वीं चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एक जवान ने 50 मीटर कंपाउंड ग्राउंड में गोल्ड मेडल जीता है. उत्तराखंड पुलिस को स्वर्ण पदक दिलाने वाले जवान संतोष कुमार को सोमवार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की सराहना की.

इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है. डीजीपी ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस की ओर से उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा. ऐसे में खिलाड़ी राज्य का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

पढ़ें- 11 दिसंबर को IMA की पासिंग आउट परेड, बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति कोविंद हो सकते हैं शामिल

बता दें, 9 नवंबर 2021 से 13 नवंबर 2021 तक 39वीं बटालियन आइटीबीपी कैंपस ग्रेटर नोएडा में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पुलिस जवान संतोष कुमार ने 50 मीटर तीरंदाजी राउंड में स्वर्ण पदक जीतकर देशभर में उत्तराखंड पुलिस का परचम लहराया है. इतना ही नहीं, संतोष कुमार ने तीरंदाजी एक अलग श्रेणी में कांस्य पदक जीतने का गौरव भी हासिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.