ETV Bharat / state

DGP Review Meeting: चारधाम यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा, G 20 बैठक को लेकर भी हुआ मंथन - DGP Ashok Kumar regarding Chardham Yatra

राज्य में चारधाम यात्रा और जी 20 की तैयारियों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीजीपी अशोक कुमार ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. साथ ही जी 20 की बैठक के लिए भी ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप देने को कहा गया है.

DGP Review Meeting
चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा की समीक्षा
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच चारधाम यात्रा और जी-20 की बैठक को लेकर जहां एक तरफ सरकार चिंतित दिखाई दे रही है, तो वहीं, पुलिस महकमे ने इन स्थितियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने न केवल समीक्षा बैठक की बल्कि संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

राज्य में चारधाम यात्रा का भारी दबाव प्रशासन पर बना हुआ है. इस बीच शासन और सरकार जी-20 की आगामी बैठकों को लेकर भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि इन दोनों महत्वपूर्ण चुनौतियों के बीच मौसम विभाग में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. लिहाजा इन स्थितियों में कैसे इन बड़े कार्यक्रमों को सफल बनाया जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसी कड़ी में समीक्षा बैठक के दौरान ऋषिकेश से लेकर यात्रा मार्गों पर सभी जगह चेक प्वाइंट पर यात्रियों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं दूसरे माध्यमों से भी लोगों को इस बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

उधर एसडीआरएफ की भी ऐसी जगहों पर ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है जो संवेदनशील क्षेत्र हैं. केदारनाथ में मौजूद ग्लेशियर के दोनों तरफ वायरलेस सेट के साथ एसडीआरएफ की ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही यात्रियों को भी सावधानी के साथ ग्लेशियर पार कराने की व्यवस्था की जाएगी. दूसरी तरफ राज्य में ऋषिकेश क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बैठक के लिए भी ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली गेट के लिए कानून और बनाए जाने के लिए भी कहा गया है. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने और ड्रोन के साथ ही स्पेशल क्राफ्ट का गंगा आरती के दौरान प्रयोग करने के लिए कहा गया है.

Y-20 सम्मेलन को लेकर सतर्कता: चारधाम यात्रा के बीच Y-20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर ऋषिकेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिख रही है. एसपी ग्रामीण ने शनिवार को ऋषिकेश पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय निरीक्षण के दौरान सबसे पहले यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र पहुंची. अधिकारियों से यात्रा की मौजूदा स्थिति का फीडबैक लेकर उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया. ट्रैफिक व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा.

एसपी ने बताया कि चार और पांच मई को Y-20 सम्मेलन एम्स में प्रस्तावित है. कार्यक्रम में उत्तराखंड और देश के साथ ही विदेशों से भी कई मेहमान पहुंचने वाले हैं. लिहाजा, पुलिस उनके आवागमन रूट के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटी है. कोतवाली पुलिस को भी क्षेत्र में सघन चेकिंग और संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच चारधाम यात्रा और जी-20 की बैठक को लेकर जहां एक तरफ सरकार चिंतित दिखाई दे रही है, तो वहीं, पुलिस महकमे ने इन स्थितियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने न केवल समीक्षा बैठक की बल्कि संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

राज्य में चारधाम यात्रा का भारी दबाव प्रशासन पर बना हुआ है. इस बीच शासन और सरकार जी-20 की आगामी बैठकों को लेकर भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. खास बात यह है कि इन दोनों महत्वपूर्ण चुनौतियों के बीच मौसम विभाग में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. लिहाजा इन स्थितियों में कैसे इन बड़े कार्यक्रमों को सफल बनाया जाए इसके प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसी कड़ी में समीक्षा बैठक के दौरान ऋषिकेश से लेकर यात्रा मार्गों पर सभी जगह चेक प्वाइंट पर यात्रियों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं दूसरे माध्यमों से भी लोगों को इस बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- Operation Kaveri ने लौटाई दून के यादव परिवार की 'खुशियां', सकुशल सूडान से लौटे नंद किशोर

उधर एसडीआरएफ की भी ऐसी जगहों पर ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है जो संवेदनशील क्षेत्र हैं. केदारनाथ में मौजूद ग्लेशियर के दोनों तरफ वायरलेस सेट के साथ एसडीआरएफ की ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही यात्रियों को भी सावधानी के साथ ग्लेशियर पार कराने की व्यवस्था की जाएगी. दूसरी तरफ राज्य में ऋषिकेश क्षेत्र में होने वाली जी-20 की बैठक के लिए भी ड्यूटी चार्ट को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली गेट के लिए कानून और बनाए जाने के लिए भी कहा गया है. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने और ड्रोन के साथ ही स्पेशल क्राफ्ट का गंगा आरती के दौरान प्रयोग करने के लिए कहा गया है.

Y-20 सम्मेलन को लेकर सतर्कता: चारधाम यात्रा के बीच Y-20 सम्मेलन के आयोजन को लेकर ऋषिकेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिख रही है. एसपी ग्रामीण ने शनिवार को ऋषिकेश पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय निरीक्षण के दौरान सबसे पहले यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र पहुंची. अधिकारियों से यात्रा की मौजूदा स्थिति का फीडबैक लेकर उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया. ट्रैफिक व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा.

एसपी ने बताया कि चार और पांच मई को Y-20 सम्मेलन एम्स में प्रस्तावित है. कार्यक्रम में उत्तराखंड और देश के साथ ही विदेशों से भी कई मेहमान पहुंचने वाले हैं. लिहाजा, पुलिस उनके आवागमन रूट के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटी है. कोतवाली पुलिस को भी क्षेत्र में सघन चेकिंग और संदिग्धों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.