विकासनगर: डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को विजयादशमी के मौके पर परिवार सहित जौनसार के सिमोग मंदिर में पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद डीजीपी ने खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें आज जौनसार बावर में पुरानी संस्कृति भी देखने को मिली. जौनसार बावर की देवतुल्य धरती पर उन्हें आने का मिला है.
पढ़ें- चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित, पहले गंगोत्री, अंत में बंद होंगे बदरीनाथ के द्वार
इस दौरान लोगों से कहा कि वे भी नशे के खिलाफ मजबूत आवाज उठा सकते हैं. पुलिस हर कदम पर उनके साथ है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद वाहनों के चालान काटना नहीं है, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है.