देहरादून: लंबे समय से पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ नहीं हो पाया है. इसी कड़ी में पीएसी व सहित अन्य कर्मचारियों के प्रमोशन की राह को आसान करने के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्मिक अनुभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान विभागीय प्रमोशन में आने वाली तमाम बाधाओं को खत्म करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इतना ही नहीं कॉस्टेबल व हेड कॉस्टेबल से लेकर दारोगा और इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन प्रक्रिया को 31 जनवरी 2021 तक हर हाल में संपन्न करने के आदेश दिए.
उत्तराखंड पुलिस में सिविल व आर्म्ड फोर्स को छोड़ पीएसी कंपनियों में कॉस्टेबल से लेकर प्लाटून कमांडर इंस्पेक्टर तक के प्रमोशन तकनीकी कारणों के चलते वर्षों से लंबित चल रहे हैं. हालांकि नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार के पदभार संभालने ही सभी तरह की प्रमोशन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही तकनीकी परेशानियों के निस्तारण के लिए कार्मिक अनुभाग को आगामी 31 जनवरी 2021 तक का समय दिया गया है.
पुलिस कर्मियों के प्रमोशन की राह होगी आसान. पढ़ें-गर्भवती महिलाओं की सेहत से हो रहा खिलवाड़, पुष्टाहार में मिले कीड़ेवहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय दशा और दिशा बदलने के लिए भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शनिवार को मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों कार्यालयों की स्थिति पहले से बेहतर करने की दिशा में आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय में बाहर से आने जाने वालों का रिकॉर्ड ऑनलाइन डिजिटल रूप में रखने के साथ ही उनके बैठने उठने की व्यवस्थाओं को भी बेहतर करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें-दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?
बता दें कि आधुनिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए नवनियुक्त डीजीपी द्वारा सभी तरह के कार्य को डिजिटल रूप में परिवर्तन करने के साथ ही हाईटेक व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में आने वाले दिनों में पुलिस मुख्यालय की सूरत और दशा दोनों ही बदली-बदली नजर आ सकती है.