देहरादून: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान डीजीपी ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को बधाई भी दी.
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने अपने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. हमारे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारी मुख्य भूमिका है. हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया है. पुलिस समाज के लिए बनी है. हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को बहुत से अधिकार देता है और उन अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
पढ़ें- उत्तराखंड: -30 डिग्री में भी जोश हाई, चीन सीमा पर तिरंगा थामे हिमवीरों का जज्बा देख गर्व करेंगे आप
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पीड़ितों, महिलाओं, गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा कर उन्हें सुरक्षा और न्याय दिलाना भी हमारा कर्तव्य है. उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपने कार्यों के प्रति ईमानदार और पारदर्शी रहते हुए कर्तव्यपालन में अडिग रहने के लिए प्रेरित किया.