देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह से आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की. माना जा रहा है कि इस दौरान राज्यपाल और डीजीपी के बीच राज्य की पुलिसिंग और बॉर्डर एरिया के संवेदनशील इलाकों को लेकर चर्चा हुई.
बता दें, बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह ने 15 सितंबर को उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उन्हें चीन मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. करीब चार दशक तक सैन्य सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेवानिवृत्त हुए गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने ली शपथ, कहा- महिला सशक्तिकरण में लिखेंगे नया अध्याय
भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के दौरान वह कई बार चीन से जुड़े सामरिक मामलों को देख चुके हैं. इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ईरान में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं. यही कारण है कि भारतीय सेना में अपने शानदार कार्यकाल के लिए उन्हें चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.