ETV Bharat / state

गैरसैंण विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस बल तैयार, DGP अनिल रतूड़ी ने दिए खास निर्देश - dehradun news

गैरसैंण में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस बल पूरी तरह तैयार है. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की औरआवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

dehradun
अनिल रतुड़ी ने दिए निर्देश
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 10:28 PM IST

देहरादून: गैरसैंण विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए.

उत्तराखंड राज्य में आगामी तीन मार्च से लेकर छह मार्च तक गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किया जाना है. सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती है. क्योंकि राज्य स्थापना के बाद से ही विपक्षी पार्टियां गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान स्थायी राजधानी की मांग को लेकर विपक्षी दलों को लेकर पुलिस बल को सतर्क रहने की जरूरत है.

इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए. विधानसभा सत्र के दौरान राज्यभर में किसी भी प्रकार का अपराध न हो, इसे लेकर डीजीपी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनपद पुलिस अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़े: अदम्य साहस के लिए सम्मानित हुए 41 बहादुर सैन्यकर्मी

गैरसैण विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस को दिए गए दिशा-निर्देश

  • सरकारी व गैर सरकारी जमीन कब्जाने व धोखाधड़ी करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • बलात्कार व पोक्सो एक्ट संबंधित मुकदमों की विवेचना दो माह के भीतर कर इन प्रकरणों को (Itsso investigation tracking system for Sexual offense) पोर्टल में समय से अपलोड करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • सभी जनपद प्रभारियों को समस्त थाने में एक महिला उपनिरीक्षक व चार महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से नियुक्त करने के दिशा निर्देश दिए गए.
  • थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण व माल मुकदमाती मालों के निस्तारण के लिए एक फरवरी 2020 से दो माह तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के 15 दिवस की समीक्षा कर इस संबंध में सभी जनपद प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए.
  • अपराध व अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए 31 जनवरी 2020 तक तीन माह के चलाए गए विशेष अभियान की डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने प्रदेश पुलिस की सराहना की. इसके साथ ही ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त कर आगे की कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए.

देहरादून: गैरसैंण विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए.

उत्तराखंड राज्य में आगामी तीन मार्च से लेकर छह मार्च तक गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किया जाना है. सत्र को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती है. क्योंकि राज्य स्थापना के बाद से ही विपक्षी पार्टियां गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान स्थायी राजधानी की मांग को लेकर विपक्षी दलों को लेकर पुलिस बल को सतर्क रहने की जरूरत है.

इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश दिए. विधानसभा सत्र के दौरान राज्यभर में किसी भी प्रकार का अपराध न हो, इसे लेकर डीजीपी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनपद पुलिस अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढ़े: अदम्य साहस के लिए सम्मानित हुए 41 बहादुर सैन्यकर्मी

गैरसैण विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस को दिए गए दिशा-निर्देश

  • सरकारी व गैर सरकारी जमीन कब्जाने व धोखाधड़ी करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • बलात्कार व पोक्सो एक्ट संबंधित मुकदमों की विवेचना दो माह के भीतर कर इन प्रकरणों को (Itsso investigation tracking system for Sexual offense) पोर्टल में समय से अपलोड करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए.
  • सभी जनपद प्रभारियों को समस्त थाने में एक महिला उपनिरीक्षक व चार महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से नियुक्त करने के दिशा निर्देश दिए गए.
  • थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण व माल मुकदमाती मालों के निस्तारण के लिए एक फरवरी 2020 से दो माह तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के 15 दिवस की समीक्षा कर इस संबंध में सभी जनपद प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए.
  • अपराध व अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने के लिए 31 जनवरी 2020 तक तीन माह के चलाए गए विशेष अभियान की डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने प्रदेश पुलिस की सराहना की. इसके साथ ही ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त कर आगे की कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.