देहरादून: जिले में एक करोड़ की लूट के मामले के बाद डीजी लॉ एंड आर्डर ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. 2 महीने पुराने मामले में डीजी अशोक कुमार ने जांच अधिकारी एसपी टिहरी से रिपोर्ट तलब की है. दरअसल तत्कालीन राजपुर थाना प्रभारी पर माफिया के पक्ष में प्रॉपर्टी डीलर का उत्पीड़न करने का आरोप लगा था.
जानकारी के मुताबिक देहरादून के एक प्रॉपर्टी डीलर ने करीब 2 महीने पहले डीजी एलओ से लिखित शिकायत की थी. जिसमें थाना प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. आरोप था कि थाना प्रभारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के माफिया के पक्ष में जमीन विवाद को लेकर दबाव बना रहे थे.
हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान लेकर थाना प्रभारी को राजपुर थाने से तत्काल हटा दिया गया था और जांच टिहरी एसपी को सौंप दी गयी थी, लेकिन 2 महीने बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई. ऐसे में अब डीजी एलओ ने एसपी टिहरी से फौरन रिपोर्ट तलब की है. हालांकि वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की वजह की ड्यूटी की वजह से जांच में देरी हो रही है.