देहरादून: स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. देहरादून में कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज दून मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
ऐसे में मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा गया है. अस्पताल में एडमिट मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने प्रशासनिक अधिकारियों से अस्पताल में मौजूद कोरोना वायरस के इलाज से जुड़े इक्विपमेंट्स की जानकारी भी ली. साथ ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें: CORONA: 28 दिन बाद लॉकडाउन खुलने पर FRI में सख्त गाइडलाइन जारी
स्वास्थ्य महानिदेशक ने मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण किया और मरीजों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में मौजूद सभी चिकित्सीय कर्मचारी पूरी तरह से काम कर रहे हैं और सरकार व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट है.