ETV Bharat / state

स्वास्थ्य महानिदेशक ने निगेटिव मरीजों को भी उचित उपचार देने को कहा

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है. RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी कोरोना का उपचार दिया जायेगा.

Corona negative patients also get appropriate treatment
,कोरोना नेगेटिव मरीजों को भी मिले उचित उपचार
author img

By

Published : May 4, 2021, 8:01 AM IST

देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. ऐसे सभी मरीजों को भी तत्काल उपचार दिया जाएगा जिनकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव हो, लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण मिल रहे हों. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को फौरन उपचार देने के आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु दर में भी बेहद इजाफा हुआ है. इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें मरीज RT-PCR रिपोर्ट में निगेटिव मिल रहे हैं, लेकिन अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मरीजों की मौत हुई है. दरअसल प्रदेश में अब तेजी से ऐसे मामले भी बढ़ रहे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण तो मिल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. इसके बावजूद भी मरीज संक्रमित मरीजों की भांति ही अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए साफ किया है, कि संक्रमण के लक्षण पाए गए व्यक्ति की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उसे समुचित इलाज दिया जाएगा.

पढ़े: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

यही नहीं जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराकर उसका फौरन उपचार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आदेश में लिखा गया है कि राज्य स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि ऐसे सभी लोग जिनकी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करने की जरूरत होने पर फौरन उसका इलाज किया जाए.

देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. ऐसे सभी मरीजों को भी तत्काल उपचार दिया जाएगा जिनकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव हो, लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण मिल रहे हों. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को फौरन उपचार देने के आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु दर में भी बेहद इजाफा हुआ है. इस दौरान कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जिसमें मरीज RT-PCR रिपोर्ट में निगेटिव मिल रहे हैं, लेकिन अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण मरीजों की मौत हुई है. दरअसल प्रदेश में अब तेजी से ऐसे मामले भी बढ़ रहे हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण तो मिल रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. इसके बावजूद भी मरीज संक्रमित मरीजों की भांति ही अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए साफ किया है, कि संक्रमण के लक्षण पाए गए व्यक्ति की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव भी आती है तो उसे समुचित इलाज दिया जाएगा.

पढ़े: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

यही नहीं जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराकर उसका फौरन उपचार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. आदेश में लिखा गया है कि राज्य स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि ऐसे सभी लोग जिनकी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करने की जरूरत होने पर फौरन उसका इलाज किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.