देहरादून: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर देवभूमि बेरोजगार मंच ने बीते दिन परेड ग्राउंड में प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का प्रयास किया. वहीं देवभूमि बेरोजगार मंच अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मांगों को लेकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा गया है. वे इस संदर्भ में सूबे के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
देवभूमि बेरोजगार मंच के मुख्य सचिव ने अपनी मांगों को लेकर एसडीम को ज्ञापन सौंपा. देवभूमि बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए 500 से अधिक बेरोजगारों को आने से रोक दिया गया. मंच 25 अप्रैल को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा. बीते 7 साल से रुकी पुलिस भर्ती में आयु सीमा को बढ़ाने की मांग करेंगे. कॉन्स्टेबल भर्ती में 18 से 28 और दारोगा भर्ती में 21 से 33 साल तक की आयु सीमा बढ़ाई जानी की मांग को वो सीएम के सामने रखेंगे.
पढ़ें:प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट
प्रदेशभर के बेरोजगार मंच के लोगों का कहना है कि आगर 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री भी उनकी मांगों को नहीं सुनते हैं, तो ऐसे में 30 अप्रैल को मंच के लोग प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.