ETV Bharat / state

67 साल बाद गांव में विराजेंगे देव चालदा महासू देवता, ग्रामीणों ने देवता को लाने के लिए किया प्रस्थान

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:59 PM IST

23 नवम्बर को देव चालदा महासू देवता नवनिर्मित मन्दिर में विराजमान होंगे.

Dev Chalda Mahasu Devta in Vikasnagar
विकासनगर में देव चालदा महासू देवता

विकासनगर: 67 वर्षों के बाद खत समाल्टा में चालदा देवता के आगमन को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. आज देवता को लाने के लिए समाल्टा गांव से 400 ग्रामीणों ने मोहना गांव के महासू मन्दिर के लिए प्रस्थान किया.

जौनसार बावर के आराध्य देव चालदा महासू देवता का 67 वर्षों बाद खत पट्टी समाल्टा में 23 नवम्बर को नवनिर्मित मन्दिर में विराजमान होंगे. आज समाल्टा खत के सभी ग्रामीण महिला पुरूष ने पारंपरिक वेशभूषा में हारूल नृत्य किया. देवता को लाने के लिए 400 लोगों ने महासू मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान सभी ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने महासू देवता के जयकारे लगाये.

67 साल बाद गांव में विराजेंगे देव चालदा महासू देवता

पढ़ें- शहीद उधम सिंह : 'राम मोहम्मद सिंह आजाद' नाम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान ने बताया 22 नवंबर को मोहना गांव से महासू देवता समाल्टा के लिए प्रस्थान करेंगे. वह चकराता के पास ठाणा गांव में (बागड़ी) रात्रि प्रवास करेंगे. 23 नवंबर को महासू देवता ठाणा गांव से खत समाल्टा के लिए चलेंगे. जिसके बाद नवनिर्मित मंदिर समाल्टा गांव में चालदा महासू देवता विराजमान होंगे. देव दर्शन को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

विकासनगर: 67 वर्षों के बाद खत समाल्टा में चालदा देवता के आगमन को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. आज देवता को लाने के लिए समाल्टा गांव से 400 ग्रामीणों ने मोहना गांव के महासू मन्दिर के लिए प्रस्थान किया.

जौनसार बावर के आराध्य देव चालदा महासू देवता का 67 वर्षों बाद खत पट्टी समाल्टा में 23 नवम्बर को नवनिर्मित मन्दिर में विराजमान होंगे. आज समाल्टा खत के सभी ग्रामीण महिला पुरूष ने पारंपरिक वेशभूषा में हारूल नृत्य किया. देवता को लाने के लिए 400 लोगों ने महासू मंदिर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान सभी ग्रामीण और श्रद्धालुओं ने महासू देवता के जयकारे लगाये.

67 साल बाद गांव में विराजेंगे देव चालदा महासू देवता

पढ़ें- शहीद उधम सिंह : 'राम मोहम्मद सिंह आजाद' नाम से दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान ने बताया 22 नवंबर को मोहना गांव से महासू देवता समाल्टा के लिए प्रस्थान करेंगे. वह चकराता के पास ठाणा गांव में (बागड़ी) रात्रि प्रवास करेंगे. 23 नवंबर को महासू देवता ठाणा गांव से खत समाल्टा के लिए चलेंगे. जिसके बाद नवनिर्मित मंदिर समाल्टा गांव में चालदा महासू देवता विराजमान होंगे. देव दर्शन को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.