देहरादून: प्रदेश में यूपी निर्माण निगम के घटिया निर्माण कार्यों पर ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यूपी निर्माण निगम को नोटिस जारी करते हुए घटिया निर्माण कार्यों पर जवाब मांगा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को उत्तराखंड में ऐसे कई बड़े निर्माणों की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें करोड़ों के काम करने वाली इस एजेंसी पर कई आरोप लगे हैं. हाल ही में दून मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी की सीलिंग टूटने के बाद नगर निगम के घटिया कार्य का खुलासा हुआ. इन तमाम मामलों का ईटीवी भारत ने जब प्रमुखता से प्रसारण किया तो चिकित्सा शिक्षा विभाग की आंखें खुली.
यह भी पढ़ें: पेयजल समस्या से जूझ रहे कई गांव, योजना में गड़बड़ी का आरोप
इन दोनों ही विभागों ने दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सीलिंग टूटने को लेकर निर्माण निगम से जवाब मांगा है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यूपी निर्माण निगम को नोटिस जारी कर निर्माण में खराब क्वालिटी का सामान लगाए जाने का जवाब मांगा है.