देहरादूनः जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं, अब इस कांड में हुई मौत को डेंगू से भी जोड़ा जा रहा है. मामले पर डेंगू कनेक्शन सामने आने के बाद हर कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार में जुट गया है. शराब से मौत पर क्या है डेंगू कनेक्शन जानिए.
गौर हो कि, बीती रोज नेशविला रोड स्थित पथरिया पीर इलाके में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, 6 लोगों का इलाज चल रहा है. मामला सामने आने के बाद न केवल प्रशासन बल्कि आबकारी और पुलिस विभाग भी जांच में जुट गया है, लेकिन इस बीच प्राथमिक दृष्टया पुलिस और आबकारी विभाग की जांच में मौत की वजह डेंगू से जोड़ कर देखी जाने लगी है.
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी, ठेके से खरीदने के बाद करता था बिक्री
दरअसल, बताया जा रहा है शराब पीकर मारे गए लोगों को वायरल या डेंगू की शिकायत थी. हालांकि, आबकारी और पुलिस महकमा इसे ध्यान में रखते हुए भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रहा है. सूत्रों की मानें तो जिन लोगों की मौत हुई उन्हें डेंगू की शिकायत थी. जिससे शराब पीने से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.
हालांकि, मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस बीच खबर ये भी है कि आबकारी विभाग अपने सिपाहियों पर भी गाज गिराने जा रहा है. जिसमें 6 से 7 सिपाही शामिल हो सकते हैं. फिलहाल आबकारी विभाग जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. जिसके बाद विभाग के कुछ बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई संभव है.