मसूरी: दिल्ली में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन किया. साथ ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है.
मसूरी वाल्मीकि समाज की ओर से भेजे गए ज्ञापन में ये मांग की गई है कि दिल्ली में वाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. साथ ही पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए. वहीं, वाल्मीकि समाज के नगर अध्यक्ष प्रिंस ने कहा कि हमारे समाज के लोगों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने से पहले गंगा में अठखेलियां कर रहे थे मुंबई के छात्र, डूबने से पहले का वीडियो देखिए
उन्होंने कहा कि दिल्ली में वाल्मीकि समाज की 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. लेकिन दिल्ली सरकार कुंभकर्णी नींद सोई हुई है. इस मामले में अभी तक आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगर नाबालिग के दुष्कर्म के आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वाल्मीकि समाज के लोग प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: 9 अगस्त को देहरादून आएंगे केजरीवाल, पिछले बार किया मुफ्त बिजली का वादा, इस बार क्या ?
वहीं, वाल्मीकि समाज के प्रधान राजेंद्र ने बताया कि समाज के लोग इस मामले को लेकर अब एकजुट हो चुके हैं. अगर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश सहित देशभर में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश और केंद्र सरकार की होगी.