देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ का बीते 8 फरवरी से शुरू हुआ सत्याग्रह आज 30 वें दिन भी एकता विहार स्थित धरना स्थल पर जारी है. इस दौरान आंदोलनरत बेरोजगारों को युवाओं का भारी समर्थन मिल रहा है. अनेक जिलों से युवा मंगल दलों का समर्थन पत्र भी बेरोजगार संगठन को प्राप्त हो रहा है.
सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि सरकार का तानाशाही रवैया देखने को मिल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक नोटिस का खंडन करते हुए बॉबी पंवार का कहना है कि इस वीडियो में बेरोजगारों और अभिभावकों के बीच में आक्रोश बढ़ते हुए दिखाया गया है. एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत बेरोजगारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के नोटिस से यह पता चलता है कि सरकार हमारे मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है.
बॉबी पंवार का आरोप: संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि अनुच्छेद 19 में वर्णित अधिकारों का सीधा-सीधा यह हनन है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए बेरोजगारों पर अनावश्यक रूप से दबाव बना रही है. बॉबी पंवार का कहना है कि इससे पता चलता है कि परीक्षाओं की गड़बड़ियों में सरकार के भीतर ही काफी लोग परीक्षा धांधलियों में सम्मिलित हो सकते हैं, और जिन्हें बचाने की भरपूर कोशिश सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Paper Leak: बॉबी पवार शुरू किया सत्याग्रह, भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े
1 महीने से जारी है धरना: गौरतलब है कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में बेरोजगार एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं. अभी तक की सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. ऐसे में बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से पीछे हट रही है.