ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेता पर FIR दर्ज होने से बौखलाए कार्यकर्ता, सरकार को अनोखी चेतावनी

ऋषिकेश कोतवाली में कांग्रेस नेता दीपक जाटव के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे के बाद कांग्रेस में रोष है. सैकड़ों कांग्रेसियों ने कोतवाली में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

rishikesh latest news
rishikesh latest news
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 6:48 PM IST

ऋषिकेश: कांग्रेस नेता दीपक जाटव के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस लगातार गुस्से में नजर आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी, तो आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. कांग्रेस नेता दीपक जाटव के मामले में दूसरे शहर से आए युवक की तहरीर पर तत्काल मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर दिया.

कांग्रेसी नेता पर FIR दर्ज होने से बौखलाए कार्यकर्ता.

कांग्रेस ने चेतावनी दी है अगर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की, तो साल 2022 के चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देगी और भाजपाइयों पर 4 की जगह 40 मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे.

इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में साफ-साफ अंतर दिखाई दे रहा है. लगातार सरकार गरीबों की आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त करने के मूड में कांग्रेस बिल्कुल नहीं है.

नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस बदले की भावना से काम नहीं करना चाहती. वर्तमान में परिस्थितियों को देखकर लगता है कि सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस को भी बदले की भावना से कार्य करना पड़ेगा.

ऋषिकेश: कांग्रेस नेता दीपक जाटव के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ कांग्रेस लगातार गुस्से में नजर आ रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार के इशारे पर पुलिस दबाव में काम कर रही है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी, तो आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. कांग्रेस नेता दीपक जाटव के मामले में दूसरे शहर से आए युवक की तहरीर पर तत्काल मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर दिया.

कांग्रेसी नेता पर FIR दर्ज होने से बौखलाए कार्यकर्ता.

कांग्रेस ने चेतावनी दी है अगर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की, तो साल 2022 के चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ईंट का जवाब पत्थर से देगी और भाजपाइयों पर 4 की जगह 40 मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे.

इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में साफ-साफ अंतर दिखाई दे रहा है. लगातार सरकार गरीबों की आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त करने के मूड में कांग्रेस बिल्कुल नहीं है.

नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि कांग्रेस बदले की भावना से काम नहीं करना चाहती. वर्तमान में परिस्थितियों को देखकर लगता है कि सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस को भी बदले की भावना से कार्य करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.