मसूरी: नगर पालिका परिषद् में 27 जुलाई को आयोजित बैठक में कांग्रेस सभासदों के बीच में हुई तीखी नोकझोंक ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. इसको लेकर कांग्रेस सभासद दर्शन रावत ने कांग्रेस सभासद आरती अग्रवाल के द्वारा उनके साथ किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल को शिकायत की और सभासद की अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, उन्होंने जिलाधिकारी गढ़वाल आयुक्त और नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को भी शिकायती पत्र लिखकर सभासद आरती अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
सभासद दर्शन रावत ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह नगरपालिका प्रांगण पर अपने सहयोगी सभासदों के साथ धरना देंगे. वहीं, कांग्रेस सभासद आरती अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं तो वह कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा देंगे. दर्शन रावत ने कहा कि बोर्ड बैठक में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं. लेकिन परंतु मर्यादित रहकर एक-दूसरे का सम्मान करते हुए अपनी बात कही जाती है. वहीं, सभासद आरती अग्रवाल ने उन पर व्यक्तिगत हमला कर उनका अपमान किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार
सभासद नंदलाल सोनकर, प्रताप पंवार कुलदीप रौछेला ने भी दर्शन रावत का समर्थन करते हुए कहा कि बोर्ड बैठक में मर्यादित भाषाओं का प्रयोग करना चाहिए. ऐसे में आरती अग्रवाल द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रावत का अपमान किया गया है. जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि सभासदों के बीच किसी बात को लेकर आपसी मतभेद हो गया होगा. ऐसे में वह दोनों से वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे.
वहीं, सभासद आरती अग्रवाल ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं. उनके द्वारा अपनी बात रखी जा रही थी. जिस पर सभासद दर्शन रावत ने उन पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसका जवाब उन्हें भी दिया गया.