देहरादून: कोविड कर्फ्यू में राहत देते हुए प्रदेश में जून महीने के दूसरे हफ्ते से ऑटोमोबाइल शोरूम भी खुल चुके हैं. ऐसे में कोरोना काल में वाहनों की खरीदारी के पैटर्न में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके तहत वाहनों की खरीदारी के मामले में लोग अब टू व्हीलर की तुलना में फोर व्हीलर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
बढ़ी फोर व्हीलर वाहनों की डिमांड
शहर के तमाम फोर व्हीलर शोरूम में इन दिनों ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून के बल्लुपुर रोड स्थित मारुति नेक्सा कार शोरूम के महाप्रबंधक आशीष देओड़ा ने बताया कि जब से दोबारा ऑटोमोबाइल शोरूम खुले हैं, तब से फोर व्हीलर वाहनों की खरीदारी में लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा मांग उन छोटे फोर व्हीलर वाहनों की है जिनकी रेंज 4 से 5 लाख तक की है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 13 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सशर्त खुलेंगे शॉपिंग मॉल
घटी टू व्हीलर वाहनों की डिमांड
दूसरी तरफ बात टू व्हीलर शोरूम की करें तो दू व्हीलर शोरूम में कोई खास रौनक देखने को नहीं मिल रही है. ईटीवी भारत से बात करते हुए देहरादून के जोगीवाला स्थित टू व्हीलर शोरूम में बतौर सेल्स मैनेजर तैनात अभिषेक खंडूरी ने बताया कि उनके शोरूम में टू व्हीलर की डिमांड काफी घट चुकी है. पहले प्रतिदिन शोरूम से 8 से 10 टू व्हीलर वाहनों की बिक्री होती थी. लेकिन अब प्रतिदिन अधिकतम 4 टू व्हीलर वाहनों की बिक्री पर सिमट गया है.
हालांकि, कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर्स भी दे रही है. लेकिन लोग इन ऑफर से बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं हो रहे हैं.
कुल मिलाकर देखें तो कोरोना संक्रमण के खतरे से अब लोग टू व्हीलर की तुलना में फोर व्हीलर खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में फोर व्हीलर शोरूम संचालकों को कोरोनाकाल में हुए नुकसान से उभरने की उम्मीद नजर आ रही है.
वहीं, दूसरी तरफ टू व्हीलर शोरूम संचालकों के चेहरों पर अभी भी मायूसी देखने को मिल रही है. ऐसे में इन टू व्हीलर शोरूम संचालकों की अब सारी उम्मीद आने वाले त्योहारी सीजन पर टिकी हुई है.