मसूरी: हाथीपांव रोड पर क्लाउड एंड के पास सोमवार 9 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुलिस को कार के खाई में गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार घायल लोगों का खाई से रेस्क्यू किया. इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मसूरी हाथी पांव जाने वाली रोड पर क्लाउड एंड के पास कार खाई में गिर गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कार करीब 20 से 25 मीटर गहरी खाई में गिरी थी, जो पेड़ों पर खतरनाक ढंग से लटकी थी.
मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कार में दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे, जिनका मसूरी कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस मसूरी की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया. सभी को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भिजवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार महिला का नाम रुचि जुनेजा पत्नी मनोज जुनेजा निवासी ब्लॉक एन 44 दिल्ली था, जिनकी उम्र करीब 40 साल थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायल मनोज जुनेजा पुत्र देशराज उम्र 44 वर्ष, मृदुल पुत्र मनोज जुनेजा उम्र 16 और ईशान पुत्र मनोज उम्र 12 वर्ष निवासी ब्लॉक एन 44 दिल्ली का उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें- नैनीताल बस हादसा: 26 घायलों में 2 की हालत गंभीर, बस में सवार टीचर ने बताया कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मृतक और घायलों के परिजनों को दे दी गई है. मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह और डॉक्टर खजान सिंह चौहान ने बताया कि कार दुर्घटना में चार लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से महिला की मौत हो गई थी. बाकियों का उपचार किया जा रहा है.