ऋषिकेश: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया (road accident in Raiwala). यहां सड़क किनारे खड़े सीमेंट के टैंकर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक भिड़ गई. इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई (student dies in road accident). जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती ने पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है और युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक हंसराज यूनिवर्सिटी दिल्ली के चार छात्र और एक छात्रा बीते सात अक्टूबर को घूमने के लिए देहरादून आए थे. 10 अक्टूबर को उन्होंने देहरादून से तीन बुलेट किराए पर ली और हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने चले गए थे.
पढ़ें- देहरादून में 12 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर चोर भी चढ़े हत्थे
11 अक्टूबर की सुबह सभी छात्र मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खांड गांव के पास फ्लाईओवर पर एक ट्रक खड़ा था. बुलेट पर एक छात्र और छात्रा अचानक टैंकर से टकरा गए. सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा तो बुलेट चला रहे छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी, जबकि पीछे बैठी छात्रा गंभीर रूप से घायल थी. जिसे पुलिस ने एंबुलेंस उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स में भेजा.
रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मृतक के तीन साथियों ने बताया कि वह हंसराज यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र हैं. घूमने के लिए यहां आए थे. मृतक की पहचान तनिष्क पुत्र नरेंद्र निवासी मुरादाबाद और घायल की पहचान रक्षिता निवासी बनारस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि रक्षिता का इलाज एम्स में चल रहा है. फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है.