देहरादूनः फर्जीवाड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय के अलग-अलग ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी की. इस दौरान दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने दून पुलिस के साथ राजपुर रोड स्थित सचिन उपाध्याय के WIC क्लब में छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने फर्जीवाड़ा से संबंधित कुछ अहम दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर उसे कब्जे में लिया.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने सचिन उपाध्याय के राजपुर स्थित निवास में सर्च वारंट के तहत छानबीन की थी. जिसमें टीम ने कई अहम अभिलेखों को बरामद कर उसे अपने कब्जे में लिया था.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः छात्रवृत्ति घोटाले की जांच तेज, एक महीने में आ सकती है रिपोर्ट
बता दें कि, सचिन उपाध्याय पर कंपनी पार्टनर के फर्जी दस्तखत कर दिल्ली स्थित कंपनी के शेयर समेत सभी अधिकारों को अपने नाम पर करने का आरोप है. आरोप है कि सचिन उपाध्याय ने अपनी पत्नी नाजिया युसूफ समेत चार सहयोगियों के साथ मिलकर साल 2012 में कंपनी में दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उसे अपने नाम कर लिया था.
मामले में पीड़ित पक्ष के शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सचिन उपाध्याय उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ, चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल गुप्ता और कंपनी के सेक्रेटरी विजय शर्मा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. जबकि, धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी के तहत कार्रवाई की जा रही है.