देहरादून: उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक सभी रैलियों पर रोक लगा दी है. जिसको देखते हुए राजनीतिक दल वर्चुअल रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आप नेता भी जनता से वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे हैं. आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जनता से नव परिवर्तन संवाद किया.
अपने संबोधन के दौरान सत्येंद्र जैन ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड की आशाओं के अनुरूप कोई काम नहीं किया है. ऐसे में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर फर्क देख सकती है. लोगों को जो उम्मीदें और आशाएं थी, उनमें कुछ भी पूरा नहीं हो पाया. भाजपा और कांग्रेस ने ना तो शिक्षा के लिए कुछ किया और ना ही महिलाओं के हाथ कुछ लग पाया है.
ये भी पढ़ें: जनता के सुझाव से बनाया जाएगा संकल्प पत्र: स्वामी यतीश्वरानंद
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में नौजवानों को रोजगार देने के मुद्दे पर दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा दोनों ही पार्टियों ने रोजगार के लिए कुछ नहीं किया, हालात यह है कि उत्तराखंड का नौजवान मजबूरन पलायन कर रहा है. इन नेताओं ने 21 सालों में जनता का विकास छोड़ते हुए सिर्फ अपना विकास किया और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने का काम किया है.
उत्तराखंड की जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर कर आई है. उन्होंने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि अबकी बार अरविंद केजरीवाल और सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को मौका देकर सरकार में अंतर जरूर देखें.