ETV Bharat / state

उत्तराखंड में केजरीवाल को सुंदरलाल बहुगुणा का सहारा, PM को चिट्ठी लिख मांगा भारत रत्न - पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए केजरीवाल ने पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को 'भारत रत्न' देने की मांग की है.

CM Arvind Kejriwal
CM अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 1:47 PM IST

देहरादून/नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. उन्होंने मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. CM ने कहा है कि उन्होंने देश और समाज की भलाई के लिए जो काम किया उससे हम कभी उऋण नहीं हो सकते हैं. चिट्ठी में CM ने कहा है कि बहुगुणा ने अपनी 94 वर्ष की यात्रा इसी वर्ष 21 मई 2021 को पूरी की.

मुख्यमंत्री ने लिखा है, इस साल देश आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है. सुंदरलाल बहुगुणा ने अपना बचपन गांधी जी की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजाद करने के लिए लड़ते हुए बिताया. बाद में विनोबा भावे जी की प्रेरणा से भूदान और ग्राम स्वराज के कार्यक्रम में लग गए. जिस समय दुनिया आंख बंद करके पर्यावरण के शोषण में लगी थी, उस समय उन्होंने समूचे विश्व पर आने वाले खतरे को भांपते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए खुद को समर्पित कर दिया.

पढ़ें:Kanwar Yatra 2021: अपर मुख्य सचिव बोले- अन्य राज्य मांगें तो टैंकरों से गंगाजल ले जाने की देंगे अनुमति

सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा शुरू किए गए 'चिपको आंदोलन'(Chipko Movement) का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है, उनके द्वारा शुरू किया गया आंदोलन हिमालय से शुरू होकर दक्षिण में कर्नाटक तक पहुंच गया. हम सौभाग्यशाली हैं कि सुंदरलाल बहुगुणा जैसा व्यक्तित्व हमारे देश में पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में इसका भी जिक्र किया है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर लगाई है.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड की बैठक से तीर्थ पुरोहितों के हाथ लगी निराशा, पुनर्विचार पर नहीं हुई चर्चा

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है, अभी जब हम आजादी के 75वें साल में हैं. हम बीते 75 साल के दौरान राष्ट्र को सही दिशा देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से मेरा अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए. सीएम ने लिखा है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा.

आपको बता दें कि 15 जुलाई को दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा के शिलापट्ट का अनावरण करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सुंदरलाल बहुगुणा को इस साल का भारत रत्न मिलना चाहिए. अब उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. हालांकि मुख्यमंत्री इससे पहले, कोरोना के दौरान जान की बाजी लगाकर काम करने वाले डॉक्टर्स को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं.

देहरादून/नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखा है. उन्होंने मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है. CM ने कहा है कि उन्होंने देश और समाज की भलाई के लिए जो काम किया उससे हम कभी उऋण नहीं हो सकते हैं. चिट्ठी में CM ने कहा है कि बहुगुणा ने अपनी 94 वर्ष की यात्रा इसी वर्ष 21 मई 2021 को पूरी की.

मुख्यमंत्री ने लिखा है, इस साल देश आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है. सुंदरलाल बहुगुणा ने अपना बचपन गांधी जी की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजाद करने के लिए लड़ते हुए बिताया. बाद में विनोबा भावे जी की प्रेरणा से भूदान और ग्राम स्वराज के कार्यक्रम में लग गए. जिस समय दुनिया आंख बंद करके पर्यावरण के शोषण में लगी थी, उस समय उन्होंने समूचे विश्व पर आने वाले खतरे को भांपते हुए पर्यावरण की रक्षा के लिए खुद को समर्पित कर दिया.

पढ़ें:Kanwar Yatra 2021: अपर मुख्य सचिव बोले- अन्य राज्य मांगें तो टैंकरों से गंगाजल ले जाने की देंगे अनुमति

सुंदरलाल बहुगुणा द्वारा शुरू किए गए 'चिपको आंदोलन'(Chipko Movement) का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है, उनके द्वारा शुरू किया गया आंदोलन हिमालय से शुरू होकर दक्षिण में कर्नाटक तक पहुंच गया. हम सौभाग्यशाली हैं कि सुंदरलाल बहुगुणा जैसा व्यक्तित्व हमारे देश में पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने अपनी चिट्ठी में इसका भी जिक्र किया है कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर लगाई है.

पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड की बैठक से तीर्थ पुरोहितों के हाथ लगी निराशा, पुनर्विचार पर नहीं हुई चर्चा

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है, अभी जब हम आजादी के 75वें साल में हैं. हम बीते 75 साल के दौरान राष्ट्र को सही दिशा देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से मेरा अनुरोध है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए. सीएम ने लिखा है कि सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा.

आपको बता दें कि 15 जुलाई को दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा के शिलापट्ट का अनावरण करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सुंदरलाल बहुगुणा को इस साल का भारत रत्न मिलना चाहिए. अब उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. हालांकि मुख्यमंत्री इससे पहले, कोरोना के दौरान जान की बाजी लगाकर काम करने वाले डॉक्टर्स को भारत रत्न देने की मांग कर चुके हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 1:47 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.