देहरादून: प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल 18 अप्रैल को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों में वर्चुअली जुड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की होने वाली सबसे बड़ी वर्चुअल रैली को केजरीवाल संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केजरीवाल उत्तराखंड के विकास और बेहतरी के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं. आप प्रभारी ने बताया कि इस रैली की तैयारी पार्टी ने पूरी कर ली है. प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के मुख्य चौराहों पर 'उत्तराखंड बदलने वाला है' के पोस्टर लगा दिए गए हैं.
दरअसल ये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड की जनता के लिए पहला महत्वपूर्ण संबोधन होगा. इस दौरान केजरीवाल प्रदेश वासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि अगर आप की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो पार्टी उत्तराखंड में बेहतर बदलाव लेकर आयेगी.
पढ़ें- स्वामी शिवानंद ने महाकुंभ को बताया इतिहास का कलंकित कुंभ, व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
काशीपुर में संगठन का विस्तार
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. इसी के अंतर्गत आज रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों से नवाजा गया. पार्टी कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, केंद्रीय जोनल प्रभारी धर्मवीर अवाना व जिला अध्यक्ष मुकेश चावला की संस्तुति पर आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र काशीपुर के संगठन का विस्तार किया गया.