ETV Bharat / state

गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं का दौरा करेंगे केजरीवाल, 19 सितंबर को हल्द्वानी आएंगे - दिल्ली समाचार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गढ़वाल के बाद अब उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल का दौरा करेंगे. अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी आएंगे. केजरीवाल अब तक उत्तराखंड के दो दौरे कर चुके हैं. दोनों दौरे देहरादून के थे. दोनों दौरों में उन्होंने कई बड़ी लुभावनी चुनावी घोषणाएं की थीं.

uttarakhand news
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 2:44 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी जाएंगे. यहां वे कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह केजरीवाल का महत्वपूर्ण दौरा है.

इससे पहले अगस्त महीने में भी अरविंद केजरीवाल देहरादून गए थे. आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले दौरे में कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.

पढ़ें- पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव

केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ साल पहले केदारनाथ में आपदा आई थी. तब केदारनाथ का नव-निर्माण किया गया था. अब उत्तरखंड के नव-निर्माण का समय है. ये देवभूमि है. यहां कई तीर्थ स्थान हैं. पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं. पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी और उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी होगी.

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी जाएंगे. यहां वे कुमाऊं क्षेत्र का दौरा करेंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह केजरीवाल का महत्वपूर्ण दौरा है.

इससे पहले अगस्त महीने में भी अरविंद केजरीवाल देहरादून गए थे. आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पिछले दौरे में कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए आप जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है.

पढ़ें- पुरोला विधानसभा सीट पर BJP का बिगड़ा समीकरण, मालचंद भी लड़ेंगे 2022 चुनाव

केजरीवाल पहले ही उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ साल पहले केदारनाथ में आपदा आई थी. तब केदारनाथ का नव-निर्माण किया गया था. अब उत्तरखंड के नव-निर्माण का समय है. ये देवभूमि है. यहां कई तीर्थ स्थान हैं. पूरी दुनिया से लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते हैं. पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे. दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी और उत्तराखंड पूरी दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी होगी.

Last Updated : Sep 14, 2021, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.