ऋषिकेश: टिहरी जिले में स्थित मुनि की रेती थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति गंगा में डूब गया. घटना शुक्रवार 16 जून सुबह की बताई जा रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन अभीतक डूबने वाले व्यक्ति को कुछ पता नहीं चल पाया है.
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली के रहने वाले देवनारायण यादव, जिनकी उम्र 40 साल है, वो अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश के पास टिहरी जिले के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में स्थित तपोवन के सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि नहाते हुए अचानक देव नारायण यादव का पैर फिसल गया और वो गंगा में बह गए.
पढ़ें- लक्सर सहारनपुर रेलवे लाइन के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
साथियों ने देवनारायण यादव को बचाने की कोशिश की, लेकिन तैराकी नहीं आने की वजह से कोई भी साथी देवनारायण यादव को बचा नहीं पाया. घटना के बाद देवनारायण यादव के साथियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ कि टीम घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में देवनारायण यादव की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया.
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि देव नारायण यादव अपने तीन साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आये थे. दिल्ली में देवनारायण का कबाड़ का व्यापार है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन में देवनारायण यादव का कुछ पता नहीं चला है.