ETV Bharat / state

Dehradun Zoo में सर्दियां आते ही कंबल में घुसे जहरीले सांप, गुनगुने पानी का आनंद ले रही मछलियां - हरादून चिड़ियाघर में सांपों के लिए सुविधाएं

Dehradun Zoo में अब पर्यटकों को सांप दिखाई ही नहीं दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, सर्दियां आते ही ये सांप अब कंबल में घुस गए हैं. कुछ सांपों ने खुद को पराल के नीचे दुबका लिया है तो कुछ कंबल के नीचे गर्माहट ले रहे हैं. इतना ही नहीं मछलियों समेत बाकी जीवों को भी सर्दी से बचाने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. ताकि, उन्हें सर्द मौसम से बचाया जा सके. Protect Wildlife From Winter in Uttarakhand

Dehradun Zoo Administration
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 13, 2023, 10:44 PM IST

Updated : Nov 13, 2023, 10:58 PM IST

सर्दियां आते ही कंबल में घुसे जहरीले सांप

देहरादूनः सूबे में अब ठंडक दस्तक देने जा रही है. ऐसे में देहरादून जू में सर्दियों के लिए विशेष इंतजाम कर दिए गए हैं. इससे पहले की कड़कड़ाती ठंड वन्यजीवों के लिए मुसीबत बने जू प्रशासन ने सर्द हवाओं को रोकने के बंदोबस्त कर दिए हैं. खास बात ये है कि सर्दियों की दस्तक के साथ ही लोगों के लिए जहरीले सांपों को देखकर आनंदित होने का मौका भी खत्म हो गया है.

Dehradun Zoo
बिलों में दुबके सांप

वैसे तो देहरादून चिड़ियाघर में सांपों की विभिन्न प्रजाति मौजूद है और इन्हें देखकर लोग आनंदित भी होते हैं, लेकिन सर्दियों आते ही चिड़ियाघर में भी सांप दिखना बंद हो गए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि, तापमान में आई कमी के साथ ही सांपों ने कंबल को अपना आशियाना बना लिया है.

Dehradun Zoo Administration
कंबल में गर्माहट ले रहे वन्यजीव

चिड़ियाघर में सांप अब कंबलों के अंदर दुबक गए हैं या पराली की गर्माहट लेने के लिए इसमें छुप गए हैं. ऐसे में यहां आने वाले लोगों का आकर्षण अब सांप नहीं रह गए हैं. देहरादून चिड़ियाघर में सांपों के लिए सुविधाएं सिर्फ इतनी ही नहीं हैं. यहां पर हीटर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही थर्मामीटर भी लगाए गए हैं. ताकि, तापमान को निश्चित टेंपरेचर तक रखा जा सके.

Dehradun Zoo
देहरादून जू

वहीं, देहरादून जू के क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि सांप अब कंबल या पराली में छुप रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका कर लोगों को यह सूचना दे दी गई है. साथ ही तापमान को निश्चित रखने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है.
ये भी पढ़ेंः वन्य जीवों को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष तैयारी, दीपावली पर दून चिड़ियाघर के आसपास आतिशबाजी पर रोक

गुनगुने पानी का मजा ले रही मछलियां: सर्दी से बचने के लिए व्यवस्थाएं केवल सांपों के लिए ही नहीं है. बल्कि, मछलियां भी गुनगुने पानी का मजा ले रही है. यहां मछलियों के लिए पानी में गीजर की व्यवस्था की गई है. जिससे सर्दियों में ठंडा पानी मछलियों के लिए जानलेवा न हो जाए. ऐसे में मछलियों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करके मछलियों को सर्दी से बचते हुए इठलाने की व्यवस्था कर दी गई है.

Dehradun Zoo
मछलियों के लिए गुनगुने पानी की व्यवस्था

अजवाइन मिलाकर पिलाई पानीः उधर, दूसरी तरफ दूसरे वन्यजीवों के लिए भी पहल की व्यवस्था की गई है. जिसमें वन्य जीव खुद को गर्म रख सकते हैं. इसके अलावा पानी में अजवाइन मिलाकर देने पर भी काम हो रहा है. ताकि, बाहरी तौर पर ही नहीं बल्कि, अंदरूनी तौर पर भी जीवों का शरीर गर्म रह सके.

हालांकि, अभी सूबे में तापमान में उतनी गिरावट नहीं आई है, लेकिन अब सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाओं के साथ मौसम ठंडा होने लगा है. उधर, आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. इसी को देखते हुए चिड़ियाघर में विभिन्न वन्यजीवों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर ली गई है.

सर्दियां आते ही कंबल में घुसे जहरीले सांप

देहरादूनः सूबे में अब ठंडक दस्तक देने जा रही है. ऐसे में देहरादून जू में सर्दियों के लिए विशेष इंतजाम कर दिए गए हैं. इससे पहले की कड़कड़ाती ठंड वन्यजीवों के लिए मुसीबत बने जू प्रशासन ने सर्द हवाओं को रोकने के बंदोबस्त कर दिए हैं. खास बात ये है कि सर्दियों की दस्तक के साथ ही लोगों के लिए जहरीले सांपों को देखकर आनंदित होने का मौका भी खत्म हो गया है.

Dehradun Zoo
बिलों में दुबके सांप

वैसे तो देहरादून चिड़ियाघर में सांपों की विभिन्न प्रजाति मौजूद है और इन्हें देखकर लोग आनंदित भी होते हैं, लेकिन सर्दियों आते ही चिड़ियाघर में भी सांप दिखना बंद हो गए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि, तापमान में आई कमी के साथ ही सांपों ने कंबल को अपना आशियाना बना लिया है.

Dehradun Zoo Administration
कंबल में गर्माहट ले रहे वन्यजीव

चिड़ियाघर में सांप अब कंबलों के अंदर दुबक गए हैं या पराली की गर्माहट लेने के लिए इसमें छुप गए हैं. ऐसे में यहां आने वाले लोगों का आकर्षण अब सांप नहीं रह गए हैं. देहरादून चिड़ियाघर में सांपों के लिए सुविधाएं सिर्फ इतनी ही नहीं हैं. यहां पर हीटर की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही थर्मामीटर भी लगाए गए हैं. ताकि, तापमान को निश्चित टेंपरेचर तक रखा जा सके.

Dehradun Zoo
देहरादून जू

वहीं, देहरादून जू के क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि सांप अब कंबल या पराली में छुप रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका कर लोगों को यह सूचना दे दी गई है. साथ ही तापमान को निश्चित रखने के लिए भी व्यवस्थाएं की गई है.
ये भी पढ़ेंः वन्य जीवों को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष तैयारी, दीपावली पर दून चिड़ियाघर के आसपास आतिशबाजी पर रोक

गुनगुने पानी का मजा ले रही मछलियां: सर्दी से बचने के लिए व्यवस्थाएं केवल सांपों के लिए ही नहीं है. बल्कि, मछलियां भी गुनगुने पानी का मजा ले रही है. यहां मछलियों के लिए पानी में गीजर की व्यवस्था की गई है. जिससे सर्दियों में ठंडा पानी मछलियों के लिए जानलेवा न हो जाए. ऐसे में मछलियों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करके मछलियों को सर्दी से बचते हुए इठलाने की व्यवस्था कर दी गई है.

Dehradun Zoo
मछलियों के लिए गुनगुने पानी की व्यवस्था

अजवाइन मिलाकर पिलाई पानीः उधर, दूसरी तरफ दूसरे वन्यजीवों के लिए भी पहल की व्यवस्था की गई है. जिसमें वन्य जीव खुद को गर्म रख सकते हैं. इसके अलावा पानी में अजवाइन मिलाकर देने पर भी काम हो रहा है. ताकि, बाहरी तौर पर ही नहीं बल्कि, अंदरूनी तौर पर भी जीवों का शरीर गर्म रह सके.

हालांकि, अभी सूबे में तापमान में उतनी गिरावट नहीं आई है, लेकिन अब सुबह और शाम के वक्त ठंडी हवाओं के साथ मौसम ठंडा होने लगा है. उधर, आने वाले दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट होने की संभावना है. इसी को देखते हुए चिड़ियाघर में विभिन्न वन्यजीवों के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर ली गई है.

Last Updated : Nov 13, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.