देहरादून: क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जंगल में एक युवक ने आज दोपहर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली. आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. साथ ही पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया.
26 वर्षीय अभिषेक निवासी नई बस्ती क्लेमेंट टाउन, 4 फरवरी की रात को नशे की हालत में घर आया और फिर कहीं चला गया. जिसके बाद आज दोपहर परिजनों को जानकारी मिली कि अभिषेक ने जंगल में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली. इसी दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मृतक के परिवार में यह खबर सुनते ही कोहराम मच गया.
पढ़े: एक-दूसरे का सहारा थे विक्षिप्त पिता-पुत्र, बेटे ने लगाई फांसी
थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया की मृतक नशे का आदी था और कल रात नशे की हालत में ही घर से गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.