देहरादूनः राजधानी दून की पुलिस से एक महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला ने एफएसएल में तैनात कॉन्स्टेबल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने नेहरू कॉलोनी थाने में अपनी तहरीर भी दर्ज कराई है. इस मामले पर एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने पुलिस को बताया कि एफएसएल में तैनात एक पुलिसकर्मी से 2012 में उसकी जान-पहचान हुई थी. आरोपी पिछले 5 सालों से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. उसने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी जिसके बाद आरोपी ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात कराया.
महिला ने पुलिस को बताया कि...
महिला के मुताबित, आरोपी पौड़ी का रहने वाला है और आरोपी ने अब एक अन्य महिला के साथ शादी कर ली है. महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि दो बार मुलाकात के बाद पुलिसकर्मी ने 4 दिसंबर 2016 को उसे मिलने बुलाया, जिसके बाद वो उसे प्रिंस चैक के पास रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया. शिकायत करने की बात पर उसने शादी का प्रस्ताव रखते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और उसे पत्नी बनाने का नाटक किया.
ये भी पढ़ेंः नासिर हुसैन हत्याकांड: रिश्तेदारों पर अटकी पुलिस की शक की सुई
आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिया कि वो उसे परिवारवालों से मिलवाने हरिद्वार ले जाएगा और उनके सामने शादी करेगा. महिला का कहना है कि शादी का वादा करने पर वो भावनात्मक रूप से उस वक्त झांसे में आ गई. उसके बाद उसने कई बार घर ले जाने की बात कही, लेकिन वो नहीं माना. बहुत बार जिद करने पर उसने 25 फरवरी 2018 को ताऊ की बेटी की शादी में जौलीग्रांट साथ चलने को कहा लेकिन शादी में मेहमानों का हवाला देकर माता-पिता से नहीं मिलवाया. इस घटना के बाद वो फिर उसे वहीं के एक होटल में ले गया और फिर जबरदस्ती संबंध बनाए. इसके कुछ दिनों के बाद मानेसर में एनएसजी कैंप में ट्रेनिंग में जाने की बात बताते हुए जल्द ही वापस आने की बात कही.
जबरन गर्भपात कराया गया
महिला ने शिकायत में बताया कि उसके जाने के कुछ समय बाद उसे गर्भवती होने का पता चला, तो आरोपी द्वारा उसे जबरन गर्भपात की दवा खिलाई गयी. उसके बाद 11 मार्च 2018 को हरिद्वार के एक होटल में फिर उसका रेप किया गया. पीड़िता ने आरोप ने लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मी का कहना था कि उसका प्रमोशन हो ही गया है, वो दारोगा बनने वाला हैं, बस फिजीकल परीक्षा होनी है.
झूठ बोलकर बरगलाता रहा
इसके कुछ दिनों बाद उसने बताया कि वो दारोगा बन गया है और 24-25 अप्रैल को उसकी परेड होनी है. 24 अप्रैल 2021 को उसने फोन पर बताया कि तो उसने कहा कि वो दारोगा बन गया है और उसकी पोस्टिंग रुद्रपुर होने वाली है तो वो उसे अपने साथ ले जाएगा और इसके लिए 28 अप्रैल को आ भी रहा है लेकिन, उसे व्हट्सएप स्टेटस से पता चला कि उसको धोखे में रखा गया है.