ETV Bharat / state

पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर असमंजस में व्यापारी, मेयर के सामने रखी परेशानी - देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा

पॉलीथिन और प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है, लेकिन व्यापारियों में अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दून उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई.

पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर असमंजस में व्यापारी
पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर असमंजस में व्यापारी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 5:39 PM IST

देहरादून: उच्च न्यायालय के आदेश के तहत प्रदेश सरकार ने एक बार फिर में पॉलीथिन, थर्माकोल और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस फैसले का स्थानीय व्यापारी स्वागत तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर आज स्थानीय व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से नगर निगम में मुलाकात की और अपनी समस्या रखी.

दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन व्यापारी चाहते हैं कि कोई भी कार्रवाई अमल में लाए जाने से पहले निगम प्रशासन स्पष्ट करें कि आखिर पॉलीथिन और प्लास्टिक के दायरे में कौन-कौन सी चीजें आती हैं. व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करने को तैयार है, लेकिन यदि प्लास्टिक के पैकिंग मैटेरियल पर भी निगम प्रशासन चालन करता है तो यह जायज नहीं होगा.

पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर असमंजस में व्यापारी

ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा, हरदा ने दी खुली चुनौती

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर पॉलीथिन प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, पहले दिन ही नगर निगम की ओर से पॉलिथीन बैग्स का इस्तेमाल करते पाए गए कई व्यापारियों के चालान किए गए.

मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना था कि फिलहाल निगम प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं, 1 सप्ताह बाद जब गैरसैंण में बजट सत्र समाप्त हो जाएगा, तब सरकार के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला लिया जाएगा कि प्लास्टिक के पैकिंग मैटेरियल के इस्तेमाल पर कार्रवाई होगी या नहीं.

देहरादून: उच्च न्यायालय के आदेश के तहत प्रदेश सरकार ने एक बार फिर में पॉलीथिन, थर्माकोल और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के इस फैसले का स्थानीय व्यापारी स्वागत तो जरूर कर रहे हैं, लेकिन व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिसे लेकर आज स्थानीय व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा से नगर निगम में मुलाकात की और अपनी समस्या रखी.

दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का हम सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन व्यापारी चाहते हैं कि कोई भी कार्रवाई अमल में लाए जाने से पहले निगम प्रशासन स्पष्ट करें कि आखिर पॉलीथिन और प्लास्टिक के दायरे में कौन-कौन सी चीजें आती हैं. व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करने को तैयार है, लेकिन यदि प्लास्टिक के पैकिंग मैटेरियल पर भी निगम प्रशासन चालन करता है तो यह जायज नहीं होगा.

पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर असमंजस में व्यापारी

ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा, हरदा ने दी खुली चुनौती

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 1 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर पॉलीथिन प्लास्टिक और थर्माकोल के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, पहले दिन ही नगर निगम की ओर से पॉलिथीन बैग्स का इस्तेमाल करते पाए गए कई व्यापारियों के चालान किए गए.

मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना था कि फिलहाल निगम प्रशासन सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं, 1 सप्ताह बाद जब गैरसैंण में बजट सत्र समाप्त हो जाएगा, तब सरकार के साथ विचार विमर्श कर यह फैसला लिया जाएगा कि प्लास्टिक के पैकिंग मैटेरियल के इस्तेमाल पर कार्रवाई होगी या नहीं.

Last Updated : Mar 2, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.