देहरादून: किराये का भुगतान न होने की वजह से लाडपुर स्थित बीएसएनएल दूरभाष केंद्र 12 दिन से बंद पड़ा हुआ है, जिसके चलते 1,800 लैंडलाइन फोन बंद हैं. साथ ही मोबाइल टावर बंद होने से आम जनता काफी परेशान है. बीएसएनएल के डिप्टी जीएम की मानें तो निगम की ओर से 25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. अगर भूमि मालिक के साथ वार्ता सफल नहीं होती है तो 50 मीटर की दूरी पर ही केंद्र स्थापित किया जाएगा.
बीएसएनएल के ग्राहकों की सेवा प्रभावित न हो इसके लिए निगम दूसरा स्थान खोज रहा है. 17 नवंबर से बंद पड़े केंद्र से करीब 19 बैंकों की इंटरनेट सेवा जुड़ी है. बीएसएनएल पर भूमि मालिक का 11 लाख रुपए और बकाया है. बीएसएनएल केंद्र बंद होने के कारण रायपुर, सहस्त्रधारा और लाडपुर के आसपास के क्षेत्रों में सेवा बंद पड़ी है.
यह भी पढ़ेंः देहरादून: रेलवे ने दृष्टिबाधित यात्रियों को दी सौगात, स्टेशन पर लगाया ब्रेल टेक्सटाइल नेविगेशन मैप
बीएसएनएल केंद्र बंद होने के कारण बैंक सहित मोबाइल ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अधिकारियों की मानें तो पिछले 25 सालों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा..