देहरादून: राजधानी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. 12वीं कक्षा का एक छात्र मोबाइल फोन न दिलाए जाने को लेकर परिजनों से नाराज हो गया. मोबाइल न मिलने के कारण उसने अपना घर छोड़ दिया. युवाओं में इस तरह के मामले से सामने आना आज कोई हैरानी की बात नहीं है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात आशारोड़ी चैक पोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक लड़का पैदल ही आशारोड़ी से डाट काली मंदिर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. पूछताछ में 19 वर्षीय उस लड़के ने अपना नाम आर्यन बताया. लेकिन जब युवक की पूरी कहानी बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई. युवक ने बताया कि वह मोबाइल न दिलाए जाने के बाद घर छोड़कर जा रहा है.
पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा: वन मंत्री के आवास पर NSUI कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
थाना क्लेमनटाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त छात्र की पहचान आर्यन निवासी कृष्ण विहार के रुप में हुई. इसके बाद उसके घरवालों से संपर्क किया गया. पुलिस के फोन के बाद उसके घरवाले आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और अपने बेटे को सकुशल देख राहत की सांस ली.
परिजनों का कहना था कि मोबाइल लेने की जिद के बाद आर्यन बिना किसी को बताए घर से निकल गया था. हालांकि घरवालों ने पुलिस अधिकारियों को ये भी बताया कि उनके द्वारा उसे आश्वासन दिया गया था कि 12वीं की परीक्षा के बाद उसे फोन दे दिया जाएगा. लेकिन, वह नहीं माना और घर से निकल गया.
नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र रात में आशाराड़ी चेक पोस्ट के पास अकेले घूम रहा था. जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया.