ETV Bharat / state

देहरादून SSP की चेतावनी, हटा दिए जाएंगे खराब रिकॉर्ड वाले चौकी प्रभारी

देहरादून के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने चेतावनी दी कि अच्छा काम नहीं करने वाले और खराब रिकॉर्ड वाले सभी चौकी प्रभारियों को हटा दिया जाएगा.

SSP Yogendra Singh Rawat meeting
SSP Yogendra Singh Rawat meeting
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:21 AM IST

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक कर सभी चौकी प्रभारियों के कार्यों की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि केवल बेहतर प्रदर्शन देने वाले उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बने रहेंगे. जिन चौकी प्रभारियों की ओर से अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आएंगे तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में जनपद के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के बाद एसएसपी ने सभी चौकी प्रभारियों द्वारा वर्ष 2021 में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी चौकी प्रभारियों द्वारा वर्ष 2021 में अब तक विवेचनाओं के निस्तारण, निरोधात्मक कार्रवाई, वारंटों की तामीली, प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चालान कार्रवाई की समीक्षा की गई.

इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि विवेचनाओं के निस्तारण के साथ-साथ प्रार्थना पत्रों के निस्तारण व निरोधात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाई जाए. साथ ही चौकी स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र का निश्चित समयावधि में निस्तारण किया जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

चालानी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान एसएसपी द्वारा सभी चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा ई-चालान मशीन के माध्यम से किए जा रहे चालानों की संख्या काफी कम है. इसलिए भविष्य में चालानी कार्रवाई के दौरान ई-चालान मशीन का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए.

पढ़ें: रामनगर में 27 जून से लगेगा BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, चुनाव पर होगी चर्चा

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भविष्य में जिन चौकी प्रभारियों द्वारा अपने प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा, वही चौकी प्रभारी के रूप में बने रहेंगे. जिन चौकी प्रभारियों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आएंगे तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा.

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक कर सभी चौकी प्रभारियों के कार्यों की जानकारी ली. बैठक में उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि केवल बेहतर प्रदर्शन देने वाले उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बने रहेंगे. जिन चौकी प्रभारियों की ओर से अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आएंगे तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में जनपद के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के बाद एसएसपी ने सभी चौकी प्रभारियों द्वारा वर्ष 2021 में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी चौकी प्रभारियों द्वारा वर्ष 2021 में अब तक विवेचनाओं के निस्तारण, निरोधात्मक कार्रवाई, वारंटों की तामीली, प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चालान कार्रवाई की समीक्षा की गई.

इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि विवेचनाओं के निस्तारण के साथ-साथ प्रार्थना पत्रों के निस्तारण व निरोधात्मक कार्रवाई में भी तेजी लाई जाए. साथ ही चौकी स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रार्थना पत्र का निश्चित समयावधि में निस्तारण किया जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

चालानी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान एसएसपी द्वारा सभी चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा ई-चालान मशीन के माध्यम से किए जा रहे चालानों की संख्या काफी कम है. इसलिए भविष्य में चालानी कार्रवाई के दौरान ई-चालान मशीन का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए.

पढ़ें: रामनगर में 27 जून से लगेगा BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, चुनाव पर होगी चर्चा

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भविष्य में जिन चौकी प्रभारियों द्वारा अपने प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा, वही चौकी प्रभारी के रूप में बने रहेंगे. जिन चौकी प्रभारियों द्वारा अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आएंगे तो उन्हें तत्काल हटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.