ETV Bharat / state

SI Suspended in Dehradun: SSP ने 5 सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित, 7 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला - देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर सिंह

देहरादून एसएसपी ने कार्रवाई की विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं, एसएसपी ने 7 उप निरीक्षकों को फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय से ट्रांसफर किया है.

SI suspended in Dehradun
SI suspended in Dehradun
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 3:08 PM IST

देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 5 उप निरीक्षकों को विवेचना के दौरान शिथिलता और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया. एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक विनयता चौहान, उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन कुमार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह और उपनिरीक्षक सनोज कुमार को निलंबित किया है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया था कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले और विवेचना में ठोस प्रभावी कार्रवाई न कर वाले उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा अनावश्यक रूप से विवेचना को लंबित रखने और समय से निस्तारित न करने वाले विवेचकों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Roorkee assault case: ट्यूशन से लौट रहे छात्र को बेरहमी से पीटा, इंस्टाग्राम पर टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

वहीं, देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर सिंह ने 7 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय से फेरबदल करते हुए स्थानांतरण किया है. उप निरीक्षक पीडी भट्ट और प्रदीप रावत को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है. उप निरीक्षक नवीन जुराल को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया है. उप निरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है.

वहीं, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को पुलिस कार्यालय से थाना राजपुर भेजा गया है. उप निरीक्षक विकेंद्र को पुलिस कार्यालय से कोतवाली नगर भेजा गया है. उप निरीक्षक नवीन जोशी को पुलिस कार्यालय से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है. एसएसपी ने कहा आज 7 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे.

देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 5 उप निरीक्षकों को विवेचना के दौरान शिथिलता और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया. एसएसपी ने महिला उपनिरीक्षक विनयता चौहान, उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक मिथुन कुमार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह और उपनिरीक्षक सनोज कुमार को निलंबित किया है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया था कि विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले और विवेचना में ठोस प्रभावी कार्रवाई न कर वाले उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा अनावश्यक रूप से विवेचना को लंबित रखने और समय से निस्तारित न करने वाले विवेचकों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Roorkee assault case: ट्यूशन से लौट रहे छात्र को बेरहमी से पीटा, इंस्टाग्राम पर टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

वहीं, देहरादून एसएसपी दलीप कुंवर सिंह ने 7 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय से फेरबदल करते हुए स्थानांतरण किया है. उप निरीक्षक पीडी भट्ट और प्रदीप रावत को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया है. उप निरीक्षक नवीन जुराल को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया है. उप निरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है.

वहीं, उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को पुलिस कार्यालय से थाना राजपुर भेजा गया है. उप निरीक्षक विकेंद्र को पुलिस कार्यालय से कोतवाली नगर भेजा गया है. उप निरीक्षक नवीन जोशी को पुलिस कार्यालय से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया है. एसएसपी ने कहा आज 7 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.