ETV Bharat / state

देहरादून में 17 दारोगाओं का तबादला, 6 चौकी प्रभारियों की ड्यूटी बदली, SSP ने जारी किए आदेश - Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने राजधानी के 17 एसआई को इधर से उधर किया है. साथ ही 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. एसएसपी ने सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान पर तैनाती लेने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:51 AM IST

देहरादूनः राजधानी में 17 दारोगाओं को एसएसपी ने इधर से उधर (Dehradun SSP transferred 17 SI) किया है. 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने देर रात 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया है.

  1. उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  2. उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर बनाया गया.
  3. उप निरीक्षक नवीन जुराल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  4. उप निरीक्षक मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  5. उप निरीक्षक बलदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  6. उप निरीक्षक आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर भेजा गया
  7. उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  8. उप निरीक्षक विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया.
  9. उप निरीक्षक सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  10. उप निरीक्षक दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  11. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना से सहसपुर भेजा गया.
  12. उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  13. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर भेजा गया.
  14. उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  15. उप निरीक्षक किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  16. उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  17. उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया गया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः शहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक

देहरादूनः राजधानी में 17 दारोगाओं को एसएसपी ने इधर से उधर (Dehradun SSP transferred 17 SI) किया है. 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने देर रात 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया है.

  1. उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  2. उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर बनाया गया.
  3. उप निरीक्षक नवीन जुराल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  4. उप निरीक्षक मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  5. उप निरीक्षक बलदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  6. उप निरीक्षक आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर भेजा गया
  7. उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  8. उप निरीक्षक विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया.
  9. उप निरीक्षक सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  10. उप निरीक्षक दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  11. उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना से सहसपुर भेजा गया.
  12. उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर भेजा गया.
  13. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर भेजा गया.
  14. उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  15. उप निरीक्षक किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  16. उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  17. उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया गया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः शहरी विकास मंत्री के 74 तबादलों पर चला CM धामी का चाबुक, आदेश पर तत्काल लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.