ETV Bharat / state

ग्रेड पे मामले पर SSP की पुलिस परिजनों को हिदायत, DGP ने की संयम बरतने की अपील

पुलिस के परिजन ग्रेड पे की मांग को लेकर रविवार को देहरादून स्थित गांधी पार्क और परेड ग्राउंड में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं. ऐसे में एसएसपी ने परिजनों से किसी भी धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील की है.

ssp
SSP की पुलिस परिजनों को हिदायत
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 9:44 PM IST

देहरादून: लंबे समय से पुलिसकर्मी ग्रेड पे की मांग (police grade pay demand) कर रहे हैं, लेकिन शासन की तरफ से अब तक इस पर कुछ नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिसवालों के नाराज परिजन राजधानी में 25 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी ने पुलिस फोर्स को प्रदर्शन और नारेबाजी से दूर रहने को कहा है.

इसके साथ ही एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr. Yogendra Singh Rawat) ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे पुलिस की मर्यादा भंग होती है. इसके बावजूद भी अगर कोई भी धरना-प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है.

प्रदर्शन को लेकर चेतावनी

वहीं, पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को हिदायत दी गई है कि वह ग्रेड पे मामले में किसी भी राजनीतिक दल (political party) या संगठन की बातों में आकर कोई ऐसा कदम ना उठाएं, जिससे पुलिस के अनुशासन पर सवाल उठे. वहीं, पुलिस के परिजनों द्वारा प्रस्तावित सामूहिक प्रदर्शन सभा को रोकने के लिए सरकार और पुलिस विभाग प्रयासरत है.

पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा (Spokesperson of Police Headquarters IG Amit Sinha) ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार के सकारात्मक रुख के बाद पुलिस और उनके परिजन ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे अनुशासन का उल्लंघन हो.

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और शासकीय प्रवक्ता ने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है. ऐसे में किसी तरह की अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए. लगातार प्रभावित पुलिस कर्मियों से बातचीत हो रही है.

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस के परिजनों द्वारा प्रस्तावित परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन और सामूहिक सभा के लिए जिला प्रशासन ने कोई परमिशन नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के 'ग्रेड पे' को लेकर उठापटक जारी, अनुशासन बनाये रखने में जुटा पुलिस विभाग

हालांकि, इसके लिए परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर सिटी मजिस्ट्रेट से धरना-प्रदर्शन और जनसभा के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें परमिशन नहीं दी गई है. वहीं, परेड ग्राउंड और गांधी पार्क पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल को लगाया जा रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 20 साल से सेवारत जवानों के ग्रेड पे को 4600 से घटाकर 2800 कर दिया गया है. इसी से पुलिसकर्मियों में भारी नाराजगी है. इसी के विरोध में पुलिसकर्मियों के परिजन 25 जुलाई को देहरादून के परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

इतना ही नहीं इस प्रदर्शन सभा को क्षेत्रीय दल यूकेडी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सहित कई राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. जिसको देखते हुए एसएसपी ने परिजनों को राजनीति चमकाने वाले लोगों से दूर रहने की हिदायत दी है.

डीजीपी की पुलिसकर्मियों से अपील: वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने संदेश जारी करते हुए कहा कि 'प्रदेश पुलिस का मुखिया होने के नाते आप लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं आप लोगों की ग्रेड पे से संबंधित समस्या से भली-भांति अवगत हूं और उसको सुलझाने का सरकार एवं शासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. आप यह भी अवगत है कि 27 तारीख को कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग होने वाली है.

मुझे उम्मीद है कि आपकी समस्या का समाधान जरूर निकलेगा, इसलिए मेरा आपसे और आपके परिवारजनों से अनुरोध है कि कृपया करके कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे उत्तराखंड पुलिस जैसे अनुशासित बल पर लोगों को अनुशासनहीनता का आरोप लगाने का मौका मिले. आप लोगों ने करोना काल में उच्च कोटि का कार्य किया है, जिससे उत्तराखंड पुलिस की छवि देशभर में बहुत अच्छी बनी है हम कोई ऐसा कदम ना उठाए जिससे यह छवि प्रभावित हो. इसलिए मेरी आपसे अपील है कि किसी भी तरह के प्रस्तावित धरना या प्रदर्शन आदि से बचें और संयम बनाकर रखें'.

देहरादून: लंबे समय से पुलिसकर्मी ग्रेड पे की मांग (police grade pay demand) कर रहे हैं, लेकिन शासन की तरफ से अब तक इस पर कुछ नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिसवालों के नाराज परिजन राजधानी में 25 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी ने पुलिस फोर्स को प्रदर्शन और नारेबाजी से दूर रहने को कहा है.

इसके साथ ही एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr. Yogendra Singh Rawat) ने पुलिसकर्मियों के परिजनों से अपील की है कि वह ऐसे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे पुलिस की मर्यादा भंग होती है. इसके बावजूद भी अगर कोई भी धरना-प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है.

प्रदर्शन को लेकर चेतावनी

वहीं, पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को हिदायत दी गई है कि वह ग्रेड पे मामले में किसी भी राजनीतिक दल (political party) या संगठन की बातों में आकर कोई ऐसा कदम ना उठाएं, जिससे पुलिस के अनुशासन पर सवाल उठे. वहीं, पुलिस के परिजनों द्वारा प्रस्तावित सामूहिक प्रदर्शन सभा को रोकने के लिए सरकार और पुलिस विभाग प्रयासरत है.

पुलिस मुख्यालय के मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा (Spokesperson of Police Headquarters IG Amit Sinha) ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार के सकारात्मक रुख के बाद पुलिस और उनके परिजन ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे अनुशासन का उल्लंघन हो.

पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के मुख्य प्रवक्ता आईजी अमित सिन्हा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री और शासकीय प्रवक्ता ने मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया है. ऐसे में किसी तरह की अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए. लगातार प्रभावित पुलिस कर्मियों से बातचीत हो रही है.

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस के परिजनों द्वारा प्रस्तावित परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन और सामूहिक सभा के लिए जिला प्रशासन ने कोई परमिशन नहीं दी है.

ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों के 'ग्रेड पे' को लेकर उठापटक जारी, अनुशासन बनाये रखने में जुटा पुलिस विभाग

हालांकि, इसके लिए परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर सिटी मजिस्ट्रेट से धरना-प्रदर्शन और जनसभा के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए उन्हें परमिशन नहीं दी गई है. वहीं, परेड ग्राउंड और गांधी पार्क पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल को लगाया जा रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police Department) में 20 साल से सेवारत जवानों के ग्रेड पे को 4600 से घटाकर 2800 कर दिया गया है. इसी से पुलिसकर्मियों में भारी नाराजगी है. इसी के विरोध में पुलिसकर्मियों के परिजन 25 जुलाई को देहरादून के परेड ग्राउंड और गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

इतना ही नहीं इस प्रदर्शन सभा को क्षेत्रीय दल यूकेडी और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सहित कई राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. जिसको देखते हुए एसएसपी ने परिजनों को राजनीति चमकाने वाले लोगों से दूर रहने की हिदायत दी है.

डीजीपी की पुलिसकर्मियों से अपील: वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने संदेश जारी करते हुए कहा कि 'प्रदेश पुलिस का मुखिया होने के नाते आप लोगों को बताना चाहूंगा कि मैं आप लोगों की ग्रेड पे से संबंधित समस्या से भली-भांति अवगत हूं और उसको सुलझाने का सरकार एवं शासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है. आप यह भी अवगत है कि 27 तारीख को कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग होने वाली है.

मुझे उम्मीद है कि आपकी समस्या का समाधान जरूर निकलेगा, इसलिए मेरा आपसे और आपके परिवारजनों से अनुरोध है कि कृपया करके कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे उत्तराखंड पुलिस जैसे अनुशासित बल पर लोगों को अनुशासनहीनता का आरोप लगाने का मौका मिले. आप लोगों ने करोना काल में उच्च कोटि का कार्य किया है, जिससे उत्तराखंड पुलिस की छवि देशभर में बहुत अच्छी बनी है हम कोई ऐसा कदम ना उठाए जिससे यह छवि प्रभावित हो. इसलिए मेरी आपसे अपील है कि किसी भी तरह के प्रस्तावित धरना या प्रदर्शन आदि से बचें और संयम बनाकर रखें'.

Last Updated : Jul 24, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.